4000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ Honor 20 Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor 20 Lite को ट्रिपल रियर कैमरा किरीन 710एफ प्रोसेसर फुल-एचडी OLED डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:42 PM (IST)
4000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ Honor 20 Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत
4000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ Honor 20 Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 20 Lite को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा, किरीन 710एफ प्रोसेसर, फुल-एचडी OLED डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध कराया गया है। यह फोन अपने ग्लोबल वेरिएंट से काफी अलग है। उदाहरण के तौर पर Honor 20 Lite का ग्लोबल वेरिएंट रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दी गई है। जबकि चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Honor 20 Lite की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन यानी करीब 15,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन यानी करीब 17,000 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,000 रुपये है। इसे मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वॉटर जेड और आइसलैंडिक फैन्टसी कलर में पेश किया गया है। चीन में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और 25 अक्टूबर से इसकी सेल शुरू की जाएगी।

Honor 20 Lite के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित EMUI 9.1.1 पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन किरीन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज भी दी ग ईहै। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, इसका फ्रंट सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10C/2A चार्जर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, GPS/AGPS, USB OTG समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी