HIFIMAN BW400 वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन भारत में लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

HIFIMAN ने अपने शानदार नेकबैंड HIFIMAN BW400 ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ईयरफोन का डिजाइन सपोर्टी है और इसमें टैंगल-फ्री केबल दिया गया है। इसके अलावा ईयरफोन में 9mm के डायनेमिक ड्राइवर्स और दमदार बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:57 AM (IST)
HIFIMAN BW400 वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन भारत में लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम
HIFIMAN BW400 नेकबैंड की फोटो अमेजन इंडिया से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऑडियो कंपनी HIFIMAN ने अपने शानदार नेकबैंड HIFIMAN BW400 ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ईयरफोन का डिजाइन सपोर्टी है और इसमें टैंगल-फ्री केबल दिया गया है। इसके अलावा ईयरफोन में 9mm के डायनेमिक ड्राइवर्स और दमदार बैटरी मिलेगी, जो 12 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। आइए जानते हैं HIFIMAN BW400 ईयरफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...   

HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन में मैग्नेटिक ईयरबड्स दिए हैं। साथ ही इसमें शानदार साउंड के लिए दमदार बास और 9mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को ईयरफोन के लेफ्ट केबल में माइक के साथ कंट्रोल बटन मिलेंगे। इसके जरिए यूजर्स वॉल्यूम कंट्रोल से लेकर कॉल पिक और कट तक कर सकते हैं।  

HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके साथ ही ईयरफोन को IPX4 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह स्वेट और वॉटर प्रूफ है। इसके अलावा ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देती है।  

HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन की कीमत 

HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन की कीमत 2,799 रुपये है। यह नेकबैंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस ईयरफोन को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और Tatacliq से खरीदा जा सकता है।

इस ईयरफोन से मिलेगी कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन को BX90 Pro से कड़ी टक्कर मिलेगी। BX90 Pro ईयरफोन की बात करें तो इसकी कीमत 1,299 रुपये है। कंपनी ने BX90 Pro वायरलेस इयरफोन में शानदार साउंड के लिए पावरफुल बास दिया है। साथ ही इसमें 90mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है। वहीं, यूजर्स को इयरफोन में सॉफ्ट इयरबड्स मिलेंगे।

BX90 Pro वायरलेस इयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है, जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा इयरफोन में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ मल्टी-फंक्शन बटन दिए गए हैं। इनके जरिए यूजर्स वॉल्यूम को कंट्रोल करने से लेकर कॉल को पिक और कट तक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी