GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ मिलेगा SpO2 सेंसर

GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस बैंड को रियलमी और ऑनर के फिटनेस बैंड से कड़ी टक्कर मिलेगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो GOQii Vital 4 में हार्ट-रेट के साथ-साथ SpO2 और ब्लड प्रेशर मापने वाला सेंसर दिया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:43 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:43 AM (IST)
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ मिलेगा SpO2 सेंसर
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। GOQii ने अपना शानदार फिटनेस बैंड GOQii Vital 4 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट के साथ-साथ SpO2 और ब्लड प्रेशर मापने वाला सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए फिटनेस बैंड में 17 एक्सरसाइज मोड और एमोलेड कलर डिस्प्ले मिलेगा। आइए जानते हैं GOQii Vital 4 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में...   

GOQii Vital 4 के स्पेसिफिकेशन्स

GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर करने में सक्षम है। इस फिटनेस बैंड में 17 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग और क्रिकेट जैसे गेम शामिल हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। 

GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड में कलर डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 120x120 पिक्सल है। साथ ही इसमें रिमाइंडर्स, अलार्म और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को नए फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी, जो नॉर्मल यूसेज में 3 से 4 दिन का बैकअप देती है। जबकि हार्ट-रेट और टमपरेचर बंद करने के बाद 7 से 8 दिनों का बैकअप मिलता है। 

GOQii Vital 4 की कीमत  

GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड की कीमत 4,999 रुपये है। यह बैंड ब्लैक, पर्पल और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फिटनेस बैंड को अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

भारतीय बाजार में GOQii Vital 4 को ऑनर बैंड 5 से कड़ी टक्कर मिलेगी। ऑनर बैंड 5 की बात करें तो इसकी कीमत 2,799 रुपये है। Honor Band 5 को भारतीय बाजार में 2,599 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 2,299 रुपये में उपलब्ध है। इस फिटनेस बैंड में 0.95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 120 x 240 पिक्सल है। फोन में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो कि यूजर्स को स्लीप मोड में भी मॉनिटर करता है। इसके अलावा यह डिवाइस 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है यानि आप पानी में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी