दमदार फीचर्स के साथ Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत

G-Shock GBA900 कंपनी की किफायती फिटनेस वॉच है। इस वॉच में एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में एक्सेलेरोमीटर मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स स्पीड डिस्टेंस और स्टेप्स को ट्रैक कर सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:28 AM (IST)
दमदार फीचर्स के साथ Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
Casio G-Shock GBA900 स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Casio ने अपनी सस्ती फिटनेस वॉच G-Shock GBA900 को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में एक्सेलेरोमीटर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स स्पीड, डिस्टेंस और स्टेप्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को फिटनेस वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मिलेगा। आइए जानते हैं Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से...  

Casio G-Shock GBA900 की कीमत 

Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच की कीमत 130 डॉलर यानी करीब 9,500 रुपये है। यह वॉच ब्लैक-व्हाइट कलर ऑप्शन में कंपनी के आधिकारिक स्टोर और वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फिटनेस वॉच को भारत में कब तक पेश किया जाएगा। 

Casio G-Shock GBA900 की स्पेसिफिकेशन

Casio G-Shock GBA900 में एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले है। इसमें एलईडी लाइट दी गई है, जिसके जरिए यूजर्स अंधेरे में भी डिस्प्ले देख सकते हैं। इसके अलावा यह फिटनेस वॉच स्टेप्स, डिस्टेंस, स्पीड और कैलोरी मॉनिटर करने में सक्षम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच में फुल ऑटो कैलेंडर, 24 मंथ बैटरी लाइफ, 5 डेली अलार्म और वर्ल्ड टाइम विद 31 टाइम जोन जैसे फीचर्स मिलेंगे।      

बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में G-Shock GSW-H1000 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इस वॉच की कीमत 599 GBP (करीब 60,600 रुपये) है। Casio G-Shock GSW-H1000 स्मार्टवॉच Wear OS पर काम करती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने तैयार किया है। इस डिवाइस में 1.2 इंच का डुअल लेयर डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर तक मिलेगा। इतना ही नहीं वॉच में मैप का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Casio G-Shock GSW-H1000 स्मार्टवॉच 200 मीटर वॉटर रसिस्टेंट है। इस डिवाइस में एयर प्रेशर, कम्पास और पीपीजी हार्ट रेट जैसे महत्वपूर्ण सेंसर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को वॉच में 15 आउटडोर और 24 इंडोर स्पोर्ट मोड मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी