4 माइक्रोफोन और फास्ट चार्ज तकनीक के साथ BoAt Airdopes 281 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 2000 रुपये से कम

BoAt Airdopes 281 Pro से पर्दा उठ गया है। इस ईयरबड्स का डिजाइन शानदार है और इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 15 मीटर है। इसके अलावा यूजर्स को लेटेस्ट बोट एयरडॉप्स 281 प्रो में 4 माइक्रोफोन मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:25 PM (IST)
4 माइक्रोफोन और फास्ट चार्ज तकनीक के साथ BoAt Airdopes 281 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 2000 रुपये से कम
BoAt Airdopes 281 Pro की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। BoAt Airdopes 281 Pro वायरलैस ईयरबड्स ने भारत में दस्तक दे दी है। इस ईयरबड्स का डिजाइन शानदार है और इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 15 मीटर है। इसके अलावा यूजर्स को लेटेस्ट बोट एयरडॉप्स 281 प्रो में 4 माइक्रोफोन, फास्ट चार्ज तकनीक के साथ दमदार बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इस ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

BoAt Airdopes 281 Pro की कीमत

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत BoAt Airdopes 281 Pro केवल 1,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अमेजन इंडिया से प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, यह ईयरफोन एक्टिव ब्लैक, Aqua ब्लू, ब्लू फ्लेम और वाइपर ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

BoAt Airdopes 281 Pro की स्पेसिफिकेशन

BoAt Airdopes 281 Pro ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 15 मीटर है। इसके साथ ही ईयरबड्स में दमदार बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्ज तकनीक के तहत 5 मिनट के चार्ज पर 60 मिनट का बैटरी बैकअप देती है। साथ ही सिंगल चार्ज में 6.5 घंटे का बैकअप मिलता है। वहीं, यह ईयरबड्स iOS, एंड्राइड और लैपटॉप जैसे डिवाइस को सपोर्ट करते हैं।

कंपनी ने बेहतर वॉयस क्वालिटी के लिए Airdopes 281 Pro में 4 माइक्रोफोन दिए हैं। इसके साथ ही ईयरफोन में IWP यानी Insta Wake N’ Pair तकनीक का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

boAt Rockerz 255 Pro+

बता दें कि कंपनी ने फरवरी में boAt Rockerz 255 Pro+ ईयरफोन को लॉन्च किया था। इस ईयरफोन की कीमत बजट रेंज में है। boAt Rockerz 255 Pro+ इयरफोन में शानदार साउंड के लिए 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इस इयरफोन में AAC/SBC/aptX codec सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को इयरफोन में मल्टी-फंक्शन बटन के अलावा कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।

इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। boAt Rockerz 255 Pro+ इयरफोन में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 मिनट के चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा इयरफोन में गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी