नया Apple iPad Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नया iPad Pro 8-कोर CPU और Apples M1 चिप के साथ आएगा। iPad Pro में Thunderbolt और USB4 का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Apple टैबलेट में एक ऑल न्यू अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जो 12 MP सेंसर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:38 AM (IST)
नया Apple iPad Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह iPad Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple की तरफ से भारत में अपने नये iPad Pro को लॉन्च कर दिया गया है। ipad Pro दो स्क्रीन साइज में आएंगे। 11 इंच वाले 128GB मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है। वही 256GB मॉडल 80,900 रुपये और 512GB मॉडल 98,900 में आएगा। जबकि इसका 1TB मॉडल 1,34,900 रुपये और 2TB मॉडल 1,70,900 रुपये में आएगा। iPad Pro का 12.9 इंच लिक्विड रेटिना XDR का 128GB मॉडल 99,900 रुपये,  256GB मॉडल 1,08,900 रुपये, 512GB मॉडल  1,26,900 रुपये में आएगा। जबकि 1TB मॉडल 1,62,900 और 2TB मॉडल 1,98,900 रुपये में आएगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

नया iPad Pro 8-कोर CPU और Apple's M1 चिप के साथ आएगा। iPad Pro में Thunderbolt और USB4 का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Apple टैबलेट में एक ऑल न्यू अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो 12 MP सेंसर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। नये iPad Pro में पहली बार Apple की अपनी M1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। iPad Pro की स्क्रीन साइज 12.9 इंच की होगी। नया iPad Pro मॉडल गेमिंग कंसोल जैसे Sony PlayStation और Microsoft Xbox सपोर्ट के साथ आता है। Apple के नये 12.9 इंच iPad Pro में पहली बार 1000 nits फुल स्क्रीन ब्राइटनेस और  1600 पीक ब्राइटनेस का इस्तेमाल किया गया है। 

कैमरा 

नये iPad Pro में एक 8-core Apple M1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।  Apple की तरफ से Thunderbolt कनेक्टिविटी दी गई है। Apple की तरफ से नये iPad Pro में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। अगर कैमरा डिपॉर्टमेंट की बात करें, तो iPad Pro ड्यूल लेंस कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसे lidar सेंसर के साथ ही एक वाइड एंगल 12MP सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है। नये iPad Pro एक TrueDepth कैमरा के साथ आएगा। इसमें फास्ट अनलॉक के लिए फेशियल रिकग्निशन का सपोर्ट दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी