Ambrane के Dots 11 और Dots 20 ईयरबड्स भारत में लॉन्च जानिए कीमत

Ambrane ने अपने दो Dots 11 और Dots 20 ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ईयरफोन में शानदार साउंड के लिए पावरफुल ड्राइवर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं दोनों ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 03:48 PM (IST)
Ambrane के Dots 11 और Dots 20 ईयरबड्स भारत में लॉन्च जानिए कीमत
Ambrane के Dots 11 और Dots 20 ईयरबड्स की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Ambrane ने अपने दो Dots 11 और Dots 20 ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ईयरफोन में शानदार साउंड के लिए पावरफुल ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को दोनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 और वॉयस असिस्टेंट (गूगल असिस्टेंट और सिरी) का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, दोनों ईयरबड्स को IPX5 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि ये दोनों वॉटर रिस्टेंट हैं। 

Ambrane Dots 20 की स्पेसिफिकेशन

Ambrane Dots 20 ईयरफोन न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इस इयरफोन में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा यूजर्स को ईयरबड्स में दमदार बैटरी के साथ टच सेंसर मिलेगा, जिसके जरिए म्यूजिक कंट्रोल करने के साथ-साथ कॉल को पिक और कट किया जा सकता है।

Ambrane Dots 11 के फीचर

Ambrane Dots 11 ईयरफोन को मैट फिनिश दी गई है। साथ ही इसमें पावरफुल बास और दमदार बैटरी मिलेगी, जो 20 घंटे का बैकअप देती है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा ईयरबड्स में टच कंट्रोल दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कॉल पिक और कट तक कर सकते हैं।  

Ambrane Dots 20 और Dots 11 की कीमत 

Ambrane Dots 20 और Dots 11 ईयरफोन की कीमत 2,999 रुपये है। Ambrane Dots 20 ईयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि Dots 11 ईयरफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। वहीं, दोनों ईयरफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Ambrane Pulse स्मार्टवॉच

बता दें कि कंपनी ने Ambrane Pulse स्मार्टवॉच को पिछले साल अगस्त में पेश किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। Ambrane Pulse स्मार्टवॉच आपके शरीर में पानी की जरूरत का ध्यान रखती है। यह आपको याद दिलाती है कि आपको कब-कब पानी पीना है, जिससे आपके शरीर में पानी की जरूरत पूरी होती रहे। इसके फीचर्स की बात करें तो 1.3 इंच का टीएफटी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है। यह डिवाइस रोजाना इस्तेमाल के लिए पीपीजी सेंसर को सपोर्ट करती है और 5 एटीएम वॉटरप्रूफ है।

chat bot
आपका साथी