Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से कम

Amazfit की नई स्मार्टवॉच GTR 2e और GTS 2e भारत में लॉन्च हो गई हैं। दोनों वॉच का डिजाइन आकर्षक है। दोनों वॉच में ब्लड ऑक्सीजन हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग सेंसर दिया गया है। आइए जानते हैं GTR 2e और GTS 2e की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:55 PM (IST)
Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से कम
Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Amazfit ने हाल ही में GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो CES 2021 में पेश किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग सेंसर दिया गया है। इसके अलावा भारतीय यूजर्स को GTR 2e और GTS 2e में दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।

Amazfit GTR 2e की स्पेसिफिकेशन

Amazfit GTR 2e स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का गोल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टवॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार बैटरी दी गई है, जो 24 दिनों का बैकअप देती है। इसके साथ ही यूजर्स को स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट मोड और 50 वॉच फेस मिलेंगे। इसके अलावा GTR 2e स्मार्टवॉच में SpO2, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और 24X7 हर्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर मौजूद है।  

Amazfit GTS 2e के फीचर

Amazfit GTS 2e स्मार्टवॉच में 1.65 इंच का एमोलेड एचडी डिस्प्ले है। इस वॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो 14 दिनों का बैकअप देती है। इसके साथ ही यूजर्स को वॉच में 90 स्पोर्ट मोड मिलेंगे। अन्य फीचर्स की बात करें तो अमेजफिट जीटीएस 2ई में SpO2, हर्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैकिंग आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Amazfit GTR 2e और GTS 2e की कीमत 

Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच की कीमत 9,999 रुपये है। इन दोनों वॉच की बिक्री 19 जनवरी से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।   

GTS 2 mini स्मार्टवॉच

बता दें कि अमेजफिट ने पिछले साल GTS 2 mini वॉच को लॉन्च किया था। इस वॉच की कीमत 6,999 रुपये है। Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 354 x 306 पिक्सल है। साथ ही इस वॉच में 50 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस वॉच में अमेजन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट और 70 से ज्यादा स्पोर्ट मिलेंगे। वहीं, यह वॉच एंड्राइड और iOS डिवाइस को सपोर्ट करती है।

Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मॉनिटर करता है। इसके साथ ही वॉच में Accelerometer, Gyroscope सेंसर, Geomagnetic सेंसर और Ambient लाइट सेंसर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी