6000mAh बैटरी 64MP क्वाड कैमरे के साथ Moto G40 Fusion लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G40 Fusion Launched in India Moto G40 Fusion स्मार्टफोन की बिक्री 1 मई 2021 की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर होगी। फोन की खरीद पर लिमिटेड पीरियड ऑफर दिया जा रहा है जिससे सस्ते में Moto G40 Fusion को खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:21 PM (IST)
6000mAh बैटरी 64MP क्वाड कैमरे के साथ Moto G40 Fusion लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Moto G40 Fusion की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G40 Fusionn स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन के बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि Moto G40 fusion का टॉप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आएगा। फोन की बिक्री 1 मई की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी। फोन की खरीद पर लिमिटेड पीरियड ऑफर दिया जा रहा है।

Moto G40 Fusion के ऑफर्स 

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को ICICI बैंक कार्ड से 1000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह टॉप वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट पर 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही फोन को EMI पर खरीदने का भी ऑप्शन होगा। कंपनी का दावा है कि Moto G40 fusion स्मार्टफोन Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। 

Moto G40 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G40 Fusion में 6.8 इंच की FHD Plus HDR10 डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120 Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 118 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही रात में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज में दिनभर आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस के 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में Google Assistant बटन दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी