सबसे स्लिम और लाइटवेट 5G फोन Xiaomi 11 Lite NE भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स

Xiaomi Slimmest and Lightest 5G Smartphone फोन दमदार 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 12 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4250mAh की बैटरी मिलती है। जबकि फोटोग्राफी के लिए 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 04:20 PM (IST)
सबसे स्लिम और लाइटवेट 5G फोन Xiaomi 11 Lite NE भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स
यह Xiaomi 11 Lite NE 5G की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Slimmest and Lightest 5G Smartphone: Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। Xiaomi के मुताबिक यह कंपनी का सबसे सिल्म और लाइटवेट स्मार्टफोन है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन की थिकनेस 6.81mm है। जबकि इसका वजन 158 ग्राम है। फोन दमदार 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 12 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4250mAh की बैटरी मिलती है। जबकि फोटोग्राफी के लिए 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

कीमत और ऑफर्स

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन बैंक ऑफर में 2000 रुपये की छूट के बाद फोन को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि स्पेशल दीवाली ऑफर में फोन 23,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस ऑफर का लुत्फ ग्राहक 2 से 7 अक्टूबर के बीच उठा पाएंगे। Xiaomi 11 Lite NE 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इस फोन को बैंक डिस्काउंट और स्पेशल दीवाली ऑफर में 25,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 2 अक्टूबर की रात 12 बजे शुरू होगी। इसे Mi.com, Amazon india वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD एमोलेड डॉट डिस्प्ले दी गई है। यह 10-bit और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आने वाले सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। यह HDR 10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन 10-bit स्क्रीन और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसमें नये मैग्नीशियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G का इस्तेमाल किया गया है। फोन लेसेस्ट MIUI 12.5 के साथ ही 3 साल तक एंड्राइड सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में 3 साल तक एंड्राइड सिस्टम अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन में एक 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअल के लिए 4,250mAh की बैटरी दी गई है। इसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन NFC इनेबल्ड होगा। Xiaomi 11 Lite NE 5G में एक ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स सेटअप के साथ हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। फोन ड्यूल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ही हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस के साथ आएगा। 

chat bot
आपका साथी