WhatsApp Upcoming Features: वॉट्सऐप में आने वाले 5 नए धांसू फीचर्स, बदल जाएगा यूजर्स का इन-ऐप एक्सपीरियंस

WhatsApp Upcoming Features ऐप काफी दिनों से नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है जो धीरे-धीरे ऐप के अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रोलऑउट किए जाएंगे| जिसमें मल्टी-डिवाइस वॉट्सऐप स्टिकर्स WhatsApp पेमेंट्स और ग्रुप से जुड़े नए फीचर्स शामिल हैं| आइए विस्तार से जानते हैं

By Mohini KediaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:36 AM (IST)
WhatsApp Upcoming Features: वॉट्सऐप में आने वाले 5 नए धांसू फीचर्स, बदल जाएगा यूजर्स का इन-ऐप एक्सपीरियंस
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp New Features : दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए कोई-न-कोई नया फीचर लाता रहता है| मैसेजिंग से फाइल शेयरिंग और मनी ट्रांसफर WhatsApp अपने यूजर्स को हर तरह की सुविधा ऑफर करता है वो भी बिलकुल फ्री में| इसी के साथ ऐप काफी दिनों से नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है जो धीरे-धीरे ऐप के अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रोलऑउट किए जाएंगे| जिसमें मल्टी-डिवाइस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, WhatsApp पेमेंट्स और ग्रुप से जुड़े नए फीचर्स शामिल हैं| आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में

WhatsApp पेमेंट्स

WhatsApp अपने मनी ट्रांस्फर सर्विस पेमेंट्स में यूजर्स को कैशबैक (WhatsApp Payments Cashback) देने के लिए एक नया ऑफर पर काम कर रहे है| ऐप को ट्रेक करने वाली साइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर को नए फीचर के जरिए  WhatsApp Payments से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा| जो ऐप में आने वाले नए अपडेट में उपलब्ध होगा|  

WhatsApp ग्रुप 

WhatsApp जल्द ही अपने नए अपडेट के साथ ऐप की ग्रुप (WhatsApp Group Chat) सेटिंग में भी कुछ नए फीचर्स ऐड करेगा| जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉयड में WhatsApp 2.21.20.2 बीटा एक नया ग्रुप आइकन एडिटर फीचर लेकर आएगा| जो  यूजर्स को ग्रुप्स के लिए आइकन बनाने की सुविधा देगा जिन्हें वे ग्रुप डिस्प्ले इमेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके अलावा, WhatsApp iOS पर ग्रुप इंफो पेज के लिए एक नए डिजाइन पर भी काम कर रहा है| जिसमें बड़े चैट और कॉल बटन के साथ आता है| 

WhatsApp मल्टी-डिवाइस

WhatsApp में सबसे यूजफुल और पसंद किए जाने फीचर्स में से एक है मल्टी-डिवाइस (WhatsApp Multi-Device Feature) | इस फीचर को Android और iOS दोनो डिवाइस के लिए तैयार किया गया है लेकिन अभी केवल iOS पर ही रोलऑउट किया गया है| यह फीचर यूजर्स को एक अकाउंट से चार डिवाइस पर ऐप इस्तेमाल करने की सुविधा देता है| यह फीचर नए 2.21.180.14 अपडेट के साथ आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्ड डिवाइस सेक्शन के जरिए मल्टी-डिवाइस फीचर को एप्लीकेशन में ही एक्सेस किया जा सकता है। 

WhatsApp स्टिकर

हाल ही में नए डेवलपमेंट के मुताबिक, ऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को इमेज को स्टिकर (WhatsApp Sticker) में बदलने की सुविधा देगा। WhatsApp कथित तौर पर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए फीचर डेवलप कर रहा है। जब यह फीचर रोल ऑउट होगा, तो कैप्शन बार के बगल में एक नया स्टिकर आइकन दिखाई देजा। जब आप इसे चुनेंगे, तो इमेज स्टिकर के रूप में भेजी जाएगी। 

WhatsApp प्राइवेसी

वॉट्सऐप अपने प्राइवेसी (WhatsApp Privacy) सेक्शन में एक नया फीचर ऐड करने पर काम कर रहा है जो यूजर्स के लिए Last Seen, WhatsApp status, profile picture को चुनिंदा यूजर्स से हाइड करना आसान बना देगा। अभी यूजर्स के पास ऐप में चुनने के लिए केवल तीन ऑप्शन हैं। अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर (WhatsApp Profile picture), लास्ट सीन और स्टेटस देखने दे सकते हैं या इसे अपने कॉन्टैक्ट्स तक लिमिटेड रख सकते हैं। हालांकि, इन सभी ऑप्शन को कुछ खास यूजर्स से हाइड करने का कोई ऑप्शन नहीं था। WhatsApp को हाल ही में इसी पर काम करते हुए देखा गया था।

chat bot
आपका साथी