WhatsApp टिप्स और ट्रिक्स: अब ऐप पर नंबर सेव किए बिना भी भेज सकते हैं मैसेज, इन स्टेप्स को करें Follow

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाता रहता है। अगर आप WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो नंबर सेव करना जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकेंगे।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:26 AM (IST)
WhatsApp टिप्स और ट्रिक्स: अब ऐप पर नंबर सेव किए बिना भी भेज सकते हैं मैसेज, इन स्टेप्स को करें Follow
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाता रहता है। अगर आप WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो नंबर सेव करना जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकेंगे।

बिना नंबर सेव किए WhatsApp मैसेज भेजने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

यह तरीका Android और iOS दोनों के लिए काम करता है। आपको बस किसी भी ब्राउज़र पर कुछ सिंपल स्टेप्स का पालन करना होगा।

अपने फ़ोन का ब्राउज़र खोलें। अब आप इस लिंक को http://wa.me/xxxxxxxxxx, या इस लिंक - http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx को एड्रेस बार में कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।

'xxxxxxxxxx' के जगह पर, आपको Country कोड के साथ फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा, इसलिए अगर आप जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं वह +919911111111 है तो लिंक http://wa.me/919911111111 हो जाता है। यहां पर, पहले दो अंक (91) भारत का देश कोड है जिसके बाद यूजर का मोबाइल नंबर आता है।

लिंक टाइप करने के बाद, लिंक खोलने के लिए एंटर पर टैप करें।

इसके बाद, आपको Recipient के फ़ोन नंबर के साथ एक WhatsApp वेबपेज और एक हरे रंग का संदेश बटन दिखाई देगा। मैसेज बटन पर टैप करें और आप WhatsApp पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। बस, अब आप यूजर्स के बिना कॉन्टैक्ट को ऐड कि WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं।

कुछ थर्ड-पार्टी ऐप हैं जो आपको बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मै भेजने की सुविधा देते हैं, लेकिन इन ऐप का उपयोग करने की अनुशंसा नहीं की जाती है क्योंकि यह आपकी सुरक्षा से समझौता कर सकता है, और आपके व्हाट्सएप अकाउंट को रिस्ट्रिक्टेड भी कर सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि ऐसे ऐप्स से दूर रहें और अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा को खतरे में न डालें।

WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने व्यू वन्स फीचर (View Once) पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने अपने Android ऐप के बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अगर आप बीटा टेस्टर हैं, तो आप अपने Android स्मार्टफोन पर एंड्रॉइड वर्जन 2.21.14.3 के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड करके यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी