WhatsApp की ये ट्रिक जानकर हो जाएंगे हैरान, बिना डाउनलोड किए ही फोन में मिलेंगे सारे WhatsApp Status

WhatsApp ने अभी ऐसा कोई तरीका नहीं निकाला है जिससे आप दूसरे के स्टेट्स को डाउनलोड कर सकते हों| अगर आप किसी के स्टेट्स से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे WhatsApp Status डाउनलोड कर सकते हैं

By Mohini KediaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:20 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:20 PM (IST)
WhatsApp की ये ट्रिक जानकर हो जाएंगे हैरान, बिना डाउनलोड किए ही फोन में मिलेंगे सारे WhatsApp Status
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp ने अपना स्टेटस फीचर कुछ साल पहले पेश किया था, जो इंस्टाग्राम और फेसबुक के स्टोरी फीचर से इंस्पायर्ड था| WhatsApp Status पर यूजर अपने फोटो, वीडियो, लिंक और GIFS शेयर कर सकते हैं| WhatsApp पर स्टेट्स लगाना बेहद आसान है, ऐप के स्टेट्स सेक्शन में जाइए, फिर कैमरा आइकन पर क्लिक करिए, आप चाहें नया वीडियो या फोटो क्लिक करके पोस्ट कर सकते हैं| इसके साथ यूजर्स अपनी मीडिया फाइल को डायरेक्ट भी अपलोड कर सकते हैं|

वीडियो और फोटो अपलोड होने के बाद आपको बस Send बटन पर क्लिक करना होगा और आपका स्टेट्स अपलोड हो जाएगा| कई बार ऐसा होता है आपको अपने फ्रेंड्स के स्टेटस पसंद आते हैं और जिसे आप दूसरे यूजर्स या अपने स्टेटस पर शेयर करना चाहते हैं| लेकिन, WhatsApp ने अभी ऐसा कोई तरीका नहीं निकाला है जिससे आप दूसरे के स्टेट्स को डाउनलोड कर सकते हों| अगर वो फोटो है तो यूजर उसको अक्सर स्क्रिनशॉट लेकर सेव करते हैं| लेकिन, अगर आप किसी के स्टेट्स से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो वो कैसे हो सकता हैं, आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे WhatsApp Status डाउनलोड कर सकते हैं

WhatsApp का स्टेट्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google का फाइल्स मैनेजर एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा | उसके बाद आपको Menu आइकन पर क्लिक करना है, टॉप लेफ्ट कॉर्नर में, फिर आपको Settings में जाना होगा, जहां आपको Show Hidden Files नाम के बटन को Turn On करना होगा| इसके बाद आपको File Manager ऑप्शन पर जाना होगा, यहां आपको एक Internal Storage में ऑप्शन दिखेगा Media का जिसे आपको Open करना होगा, आपको एक Hidden फोल्डर में WhatsApp स्टेटस दिखाई देगा| अगर आपको अपने फोन में WhatsApp का फोल्डर नहीं दिखता है तो हो सकता है आपके स्मार्टफोन अपडेट होने के बाद उसकी लोकेशन चेंज हो गई हो| एक बार WhatsApp का फोल्डर मिलने के बाद आपको Statuses करके ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आप देख सकते हैं की आपके ऐप के सभी स्टेट्स Auto Save हो जाते हैं, जहां से आप कोई भी स्टेट्स अपने WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं|

कैसे शेयर करें WhatsApp Status?

ऊपर बताए गए प्रोसेस के बाद आपको, अपने पसंदीदा स्टेटस पर Long Press करके रखना होगा, फिर आपको Copy का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप अपनी मर्जी से कहीं भी Paste कर सकते हैं|

chat bot
आपका साथी