क्या आपकी WhatsApp चैट्स में आ रहा है Disappearing मैसेज का नोटिफिकेशन? जाने इसे ऑन-ऑफ करने का तरीका

WhatsApp Disappearing मैसेज फीचर अब सभी यूजर्स के लिए अपडेट हो रहा है| काफी लोगों के लिए फीचर नया हो सकता है या बहुत से यूजर ऐसे भी हैं जिन्हें इसकी बारे में जानकारी न हो| इसीलिए आज हम आपको विस्तार से बताएंगे इस फीचर के इस्तेमाल के बारे में

By Mohini KediaEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 11:31 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 11:31 AM (IST)
क्या आपकी WhatsApp चैट्स में आ रहा है Disappearing मैसेज का नोटिफिकेशन? जाने इसे ऑन-ऑफ करने का तरीका
यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp News: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है, जिससे यूजर का इन-ऐप एक्पीरियंस काफी बेहतर हो जाता है| ऐप काफी समय पहले से एक खास और नए फीचर पर काम कर रहा था जिसे अब ऐप में ऑफिशियली अपडेट कर दिया गया है| इस फीचर का नाम है Disappearing मैसेज| इस फीचर के जरिए ऐप में भेजे गए मैसेज कुछ टाइम बाद अपने आप गायब हो जाते हैं जिसे यूजर अपने हिसाब से टर्न ऑन या टर्न ऑफ कर सकते है|

क्या है WhatsApp का Disappearing मैसेज फीचर?

Disappearing मैसेज फीचर को पहले केवल कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था लेकिन, अब ये धीरे-धीरे सभी यूजर्स के ऐप में अपडेट हो रहा है| आपको बता दें की काफी लोगों के लिए फीचर नया हो सकता है या बहुत से यूजर ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें इसकी बारे में जानकारी न हो और वो इसका इस्तेमाल करना न जानते हों| इसीलिए आज हम आपको विस्तार से बताएंगे इस फीचर के इस्तेमाल के बारे में और इसे कैसे एक्टिव या बंद किया जा सकता है|

कैसे काम करता है Disappearing Message फीचर ?

एप्लिकेशन द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह सेटिंग आपके पहले भेजे गए या चैट में रिसीव मैसेज को प्रभावित नहीं करेगी। एक पर्सनल चैट में, या तो यूजर गायब होने वाले संदेशों को चालू या बंद कर सकता है। जैसे ही आप एक बार डिसअपीयरिंग मैसेज को इनेबल कर देंगे, पर्सनल या ग्रुप चैट में भेजे गए नए मैसेज सात दिनों के बाद गायब हो जाएंगे।

जबकि, ग्रुप चैट में, कोई भी ग्रुप पार्टीसिपेंट डिसअपीयरिंग मैसेज को चालू या बंद कर सकता है। हालांकि, एक ग्रुप एडमिन ग्रुप सेटिंग्स को बदल सकता है ताकि केवल एडमिन ही गायब होने वाले मैसेज को चालू या बंद कर सकें। साथ ही, अगर कोई यूजर सात दिनों की अवधि में WhatsApp नहीं खोलता है, तो मैसेज गायब हो जाएगा। हालांकि, WhatsApp के ओपन होने मैसेज का प्रिव्यू नोटिफिकेशन में दिखाई दे सकता है। अगर कोई यूजर किसी मैसेज के गायब होने से पहले बैकअप बनाता है, तो गायब होने वाले मैसेज को भी बैकअप में शामिल किया जाएगा।

गायब होने वाले मैसेज में मीडिया फाइल्स

डिफ़ॉल्ट रूप से, WhatsApp में आपको प्राप्त होने वाला मीडिया स्वचालित रूप से आपकी इमेज गैलेरी में सेव कर देगा| अगर आप अपने ऐप में डिसअपीयरिंग मैसेज अपडेट को ऑन करते हैं तो चैट में भेजा गया मीडिया गायब हो जाएगा, लेकिन ऑटो-डाउनलोड चालू होने पर फोन पर सेव हो जाएगा।

डिसअपीयरिंग मैसेज को कैसे करें ऑन? WhatsApp चैट खोलें। कॉन्टैक्ट का नाम टैप करें। Disappearing messages पर टैप करें। फिर, CONTINUE पर टैप करें और On को सिलेक्ट करें

डिसअपीयरिंग मैसेज को कैसे करें ऑफ?

WhatsApp चैट खोलें। कॉन्टैक्ट का नाम टैप करें। गायब होने वाले संदेश टैप करें। फिर, CONTINUE पर टैप करें और OFF को सेलेक्ट करें

chat bot
आपका साथी