Skype यूजर अब एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल

पहले Skype के जरिए 25 लोगों के साथ ग्रुप कॉल किया जा सकता था। Skype के लेटेस्ट अपडेट के साथ यह फीचर मिल सकेगा

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:34 AM (IST)
Skype यूजर अब एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल
Skype यूजर अब एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Microsoft की स्वामित्व वाले वीडियो कॉलिंग ऐप Skype के जरिए यूजर्स अब एक साथ 50 लोगों से कॉल कर सकेंगे। पहले इस वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म के जरिए 25 लोगों के साथ ग्रुप कॉल किया जा सकता था। Skype के लेटेस्ट अपडेट के साथ यह फीचर मिल सकेगा। इसके अलावा Skype में ऑडियो वीडियो बटन को इनेबल किया जाएगा। इसके जरिए बड़े ग्रुप के साथ बात करते समय यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से माइक्रोफोन और वेबकैम को ऑन या ऑफ कर सकेंगे।

Skype के ब्लॉग के मुताबिक, ऐप के वर्जन 8.41.76.55 में कॉल रिंगिंग फीचर को ऑप्शनल कर दिया जाएगा। इसमें ग्रुप में एक नोटिफिकेशन के जरिए इनकमिंग कॉल की जानकारी दे दी जाएगी। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, जब आप किसी ग्रुप में कॉल को इनिशिएट करते हैं तो ग्रुप के सदस्यों को इनकमिंग कॉल रिंगिंग की जगह पर नोटिफिकेशन भेज के सूचित किया जाएगा। फिलहाल Skype के इन फीचर्स को बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर को बाद में आम यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है।

कुछ समय पहले रिलायंस Jio ने अपने यूजर्स के लिए Jio Group Talk ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल्स कर सकते हैं। इस ग्रुप ऐप के जरिए एक बार में आप 10 लोगों से बात कर सकते हैं। Jio Group Talk ऐप 4G VoLTE नेटवर्क पर काम करता है जिसकी वजह से आपको बेहतर और एचडी क्वालिटी के वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है।

कॉन्फ्रेंस कॉल के साथ ही Jio Group Talk ऐप में लेक्चर मोड और म्यूट पार्टिसिपेंट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फीचर की मदद से आप चाहे तो किसी भी यूजर को म्यूट कर सकते हैं और लेक्चर दे सकते हैं। इस ऐप का फायदा यह है कि इस ऐप के जरिए आप लैंडलाइन के यूजर्स को भी कनेक्ट कर सकेंगे। कॉन्फ्रेंस कॉल को इनिशिएट करने के लिए आपके मोबाइल या फोन की डायरेक्टरी में सभी मेंबर्स के नंबर सेव होने चाहिए। नंबर सेव होने के बाद ही आप इन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

आपके स्मार्टफोन के पास है आपकी पल-पल की जानकारी, एंड्रॉइड और iOS पर इस तरह करें लोकेशन ऑफ

89 फीसद यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरा क्वालिटी पर देते हैं ज्यादा ध्यान: रिपोर्ट

खरीदना है नया स्मार्टफोन, Samsung से Honor तक ये हैंडसेट बन सकते हैं आपकी First Choice

chat bot
आपका साथी