WhatsApp पर बिना ग्रुप बनाए एक साथ मल्टिप्ल यूजर्स को भेजे मैसेज, ये है आसान ट्रिक

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi अगर वॉट्सऐप पर बिना ग्रूप बनाए मल्टीपल यूजर्स को एक मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप WhatsApp के Broadcast List फीचर का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं|जो यूजर्स को बिना ग्रुप बनाए लोगों को एक साथ मैसेज शेयर करने में मदद करता है|

By Mohini KediaEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:59 AM (IST)
WhatsApp पर बिना ग्रुप बनाए एक साथ मल्टिप्ल यूजर्स को भेजे मैसेज, ये है आसान ट्रिक
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है| हालांकि, कभी-कभी ये सर दर्द भी बन जाता है जब आप काफी सारे ग्रूप्स में ऐड होते हैं और आपको हर ग्रुप को अलग-अलग हैंडल करना पड़ता है| इसके साथ ही कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप एक ही मैसेज काफी यूजर्स के साथ शेयर करना चाहते हैं जो एक ग्रूप का पार्ट नहीं होते हैं| ऐसे करने के लिए आप ज्यादातर उन यूजर्स को एक ही ग्रुप में ऐड कर लेते है, लेकिन इसमें ज्यादातर यूजर्स कम्फर्टेबल नहीं होते हैं| ऐसे स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, जैसा की आप जानते हैं WhatsApp के पास हर चीज के एक सॉल्यूशन होता ही है| जी हां, आप WhatsApp के ब्रॉडकास्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो यूजर्स को बिना ग्रुप बनाए मल्टीपल लोगों को एक साथ मैसेज शेयर करने में मदद करता है|

WhatsApp पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए यूजर्स स्टेप-बाय-स्टेप गाइड यहां देखें WhatsApp पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाएं: Android अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें। इसके बाद राइट कॉर्नर पर More ऑप्शन पर टैप करें। अब न्यू ब्रॉडकास्ट पर टैप करें। उन कॉन्टैक्ट्स को सर्च करें या चुनें जिन्हें आप लिस्ट में ऐड करना चाहते हैं। अंत में, चेकमार्क पर टैप करें।

इन स्टेप्स को फोलो करने से आपको एक नई ब्रॉडकास्ट लिस्ट (WhatsApp Broadcast List) बनाने में मदद मिलेगी। जब आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट में कोई मैसेज भेजते हैं, तो वह लिस्ट के उन सभी यूजर्स को भेजा जाएगा, जिनके पास आपका नंबर उनके फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव किया गया है। 

नोट: केवल उन कॉन्टैक्सट्स को ही आपका ब्रॉडकास्ट मैसेज प्राप्त होगा जिन्होंने आपको अपने फ़ोन की एड्रस बुक में जोड़ा है। अगर आपका कॉन्टैक्ट आपके ब्रॉडकास्ट मैसेज को प्राप्त नहीं कर रहा है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए जांचें कि उन्होंने आपको अपनी एड्रेस बुक में जोड़ा है। ब्रॉडकास्ट लिस्ट एक बार में काफी सारे यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए तैयार किया गया है। 

chat bot
आपका साथी