18 साल से कम उम्र के Instagram यूजर्स के लिए बदल रहे हैं नियम, जानें पूरी डिटेल

Instagram अब यह सुनिश्चित करेगा कि 16 वर्ष से कम आयु के वे सभी यूजर्स जो प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं उनके अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट पर सेट हो जाएंगे। जिन यूजर्स का पहले से ही इंस्टाग्राम पर पब्लिक अकाउंट है प्लेटफ़ॉर्म उन्हें प्राइवेट होने के लिए मजबूर नहीं करेगा।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:13 PM (IST)
18 साल से कम उम्र के Instagram यूजर्स के लिए बदल रहे हैं नियम, जानें पूरी डिटेल
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook का फोटो शेयरिंग ऐप Instagram अब यह सुनिश्चित करेगा कि 16 वर्ष से कम आयु के वे सभी यूजर्स जो प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं, उनके अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट पर सेट हो जाएंगे। इसी के साथ ऐप ने 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के अकाउंट पर दिखने वाले एडवरटाइजमेंट पॉलिसी में भी बदलाव किया है| 

उन यूजर्स के लिए जो 16 वर्ष से कम उम्र के हैं और पहले से ही इंस्टाग्राम पर एक पब्लिक अकाउंट के साथ, प्लेटफ़ॉर्म उन्हें प्राइवेट होने के लिए मजबूर नहीं करेगा। इसके बजाय, यह उन्हें एक प्राइवेट अकाउंट के बेनेफिट्स पर प्रकाश डालते हुए और उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स को बदलने का तरीका बताते हुए एक नोटिफिकेशन दिखाएगा। इसके अलावा ऐप 18 साल की उम्र होने पर इंस्टाग्राम यूजर्स को टार्गेटिंग ऑप्शन की जानकारी देगा, जिसके आधार पर उन्हें विज्ञापन दिखाई देंगे।

करीना न्यूटन, सार्वजनिक नीति निदेशक - इंस्टाग्राम, ने बताया "हम टीनएजर्स को सुरक्षित रखते हुए सभी चीजें देना चाहते हैं, जो वे पसंद करते हैं। जिसकी वजह से हम नए बदलाव का ऐलान कर रहे हैं। हम उन्हें, उनके पैरेंट्स, लॉमेकर्स और एक्सपर्ट्स की बात सुनते रहेंगे, जिससे टीनएजर्स के काम का इंस्टाग्राम तैयार किया जा सके, जिस पर पैरेंट्स को भी भरोसा हो।’

Instagram पर प्राइवेट अकाउंट होने का मतलब है कि यूजर्स कंट्रोल कर सकते हैं कि उनके पोस्ट को कौन देख रहा और कौन उनके पोस्ट पर कमेंट कर सकता है। अकाउंट प्राइवेट होने पर यूजर्स को नए फॉलोअर्स को मैन्युअली अलाउ करना होगा। इसके साथ ही प्राइवेट अकाउंट का कंटेंट पब्लिक इंस्टाग्राम फीड में नजर नहीं आता है। हालांकि, यह फीचर नए यूजर्स पर डिफॉल्ट रूप से लागू होगा।

Instagram के स्वयं के टेस्टिंग के अनुसार, साइन-अप के दौरान दस में से आठ युवाओं ने निजी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को स्वीकार किया। ये परिवर्तन दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के सभी यूजर्स पर लागू होंगे और प्लेटफ़ॉर्म में शामिल होने पर उन्हें अपनी आयु दर्ज करने का संकेत दिखाई देगा। हालांकि, इन यूजर्स के पास हमेशा पब्लिक अकाउंट में स्विच करने का ऑप्शन होगा।

ये बदलाव शुरू करने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, यूके और जापान में शुरू हो जाएंगे और जल्द ही और ज्यादा देशों में इसका विस्तार किया जाएगा।

एडवरटाइजर्स यूजर के इंटरेस्ट के आधार पर या अन्य ऐप्स और वेबसाइटों पर उनकी एक्टिविटी के आधार पर 18 साल से कम आयु के यूजर्स के अकाउंट्स को टार्गेट नहीं कर पाएंगे। Instagram के अनुसार, यह जानकारी अब एडवरटाइजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। ये बदलाव वैश्विक होंगे और Instagram, Facebook और Messenger पर लागू होंगे। Instagram विज्ञापनों के लिए 18 वर्ष से कम आयु के यूजर्स को टार्गेट करने के लिए केवल तीन मानदंडों की अनुमति देगा: आयु, लिंग और स्थान।

chat bot
आपका साथी