62 फीसद यूजर्स ने PUBG को माना सबसे लोकप्रिय गेम, तीसरे पायदान पर Fortnite

इस गेम की लोकप्रियता उस सीमा तक पहुंच गई है जहां अब लोग इसे रोजाना बात करने का जरिया बना रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:53 PM (IST)
62 फीसद यूजर्स ने PUBG को माना सबसे लोकप्रिय गेम, तीसरे पायदान पर Fortnite
62 फीसद यूजर्स ने PUBG को माना सबसे लोकप्रिय गेम, तीसरे पायदान पर Fortnite

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में स्मार्टफोन्स पर खेले जाने वाला सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम PUBG है। इस गेम को करीब 73.4 फीसद भारतीय खेलते हैं। इसे पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक यह यूजर्स के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका मोबाइल वर्जन इसी वर्ष मार्च में लॉन्च किया गया। इस गेम की लोकप्रियता उस सीमा तक पहुंच गई है जहां अब लोग इसे रोजाना बात करने का जरिया बना रहे हैं।

खेले जाते हैं PUBG टूर्नामेंट:

PUBG के जरिए कई प्रोफेशनल गेमर्स उभर कर आ रहे हैं। PUBG के वेब और मोबाइल वर्जन पर गेम टूर्नामेंट भी आयोजित होते हैं। इन्हें इंटरनेशनल स्केल पर भी खेला जाता है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Jana ने एक रिसर्च में बताया है कि PUBG इस वर्ष के सबसे लोकप्रिय बैटल गेम कहे जाने योग्य है। 1,047 भारतीय यूजर्स ने PUBG को सबसे लोकप्रिय गेम बनाने के लिए 61.9 फीसद यानी करीब 62 फीसद वोट दिया है।

जानें रिसर्च की अन्य डिटेल्स

दूसरे नंबर की बात करें तो इस पायदान पर Free Fire है। इसे 21.7 फीसद वोट मिले हैं। वहीं, PUBG के कॉम्पेटीटर Fortnite को 8.5 फीसद वोट मिला है जिसके चलते यह तीसरे नंबर पर है। इस रिसर्च में यह भी बताया गया है कि आखिर क्यों भारतीय यूजर्स यह गेम खेलते हैं और क्यों 46.2 फीसद यूजर्स को लगता है कि यह गेम दूसरों से बेहतर है। जबकि 24.5 फीसद यूजर्स इसे इसलिए खेलते हैं क्योंकि लोग इस गेम के बारे में बात कर रहे हैं।

रिसर्च के मुताबिक, 24.3 फीसद यूजर्स एक हफ्ते में PUBG को 8 घंटे से ज्यादा खेलते हैं। इसके बाद 19.4 फीसद लोग हफ्ते में दो से चार घंटे, 16.3 फीसद लोग 4 से 8 घंटे गेम खेलते हैं। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा इस गेम को रात में खेला जाता है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि इसे करीब 40 फीसद लोग सोशल मीडिया के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं, करीब 80 फीसद लोग गेम में कपड़े और हथियार पैसे देकर खरीद भी रहे हैं।

यह भारतीय गेमिंग कम्यूनिटी के ट्रेंड को बदल रहा है। इसे एक सकारात्मक बदलाव कहा जा सकता है। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस गेम को नहीं खेलते हैं क्योंकि PUBG ऐप का साइज काफी बड़ा है। देखा जाए तो इन यूजर्स का कारण वाजिब भी है क्योंकि ज्यादातर भारतीय यूजर्स बजट स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जो ज्यादा स्टोरेज के साथ नहीं आता है।

यह भी पढ़ें:

Micromax 18 को लॉन्च करेगा नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

BSNL इन 10 राज्यों में शुरू करेगा 4G सर्विस, सिम अपग्रेड पर मिलेगा 2GB फ्री डाटा

TRAI ने MNP का तरीका बनाया और भी सरल, जानें क्या हैं नए नियम 

chat bot
आपका साथी