Vastu Tips of House: घर की अशांति को करें कैसे दूर, जानिए वास्तु के उपाय

Vastu Tips of House कई बार हम घर में सुख-सुविधा के बहुत से समान एकठ्ठा कर लेते हैं लेकिन फिर भी घर में शांति और सुकून नहीं मिलता।आइए जानते हैं वास्तु के कुछ ऐसे उपाय जिनकों अपना कर हम घर की अशांति को दूर कर सकते हैं.....

By Jeetesh KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 05:46 PM (IST)
Vastu Tips of House: घर की अशांति को करें कैसे दूर, जानिए वास्तु के उपाय
घर की अशांति को करें कैसे दूर, जानिए वास्तु के उपाय

Vastu Tips of House: कई बार हम घर में सुख-सुविधा के बहुत से समान एकठ्ठा कर लेते हैं, लेकिन फिर भी घर में शांति और सुकून नहीं मिलता। घर में आए दिन तरह-तरह की मुसीबतें और परेशानियां बनी रहती हैं। हमारी तरक्की और उन्नति के रास्ते बंद होने लगते हैं। इसका कारण कई बार वास्तुदोष होता है। हमारे घर का वास्तु या हमारी वास्तु संबंधी गलतियां ऐसी होती हैं, जिनका खामियाजां हमें अपना चैन और सुकून गवां के चुकाना पड़ता है। आइए जानते हैं वास्तु के कुछ ऐसे उपाय जिनकों अपना कर हम घर की अशांति को दूर कर सकते हैं.....

1-घर के दरवाजे और खिड़कियां पूर्व या उत्तर दिशा में लगावाएं।

2- दरवाजे को खोलते या बंद करते समय कोई भी आवाज न हो, अगर ऐसा होतो इसे शीघ्र ही ठीक करवा लें।

3- अपने पूर्वजों का फोटो कभी भी पूजा घर में ना लगाएं इसे हमेशा घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।

4- भोजन करने के बाद झूठी थाली लेकर कभी भी देर तक ना बैठे और ना ही झूठे बर्तन लम्बे समय तक सिंक में रहने दे ।

5- घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए और प्रवेश द्वार के पास सीढ़ियां और रसोई नहीं होनी चाहिए ।

6- आपके घर के 3 दरवाजे एक सीध में ना हो इस बात का ध्यान रखें ।

7- घर में कांटेदार पेड़ नहीं लगाने चाहिए और ना ही दूध वाले पेड़ जैसे कि कनेर, कैक्टस आदि।

8 - घर में युद्ध के चित्र ,बंद घड़ी, टूटा हुआ कांच नहीं लगाना चाहिए।

9- बेड रूम में पलंग के सामने दर्पण नहीं लगाना चाहिए ।

10- घर के मुख्य द्वार के सामने मंदिर नहीं होना चाहिए ।

11- घर के उत्तर या पूर्व में तुलसी का पौधा लगाएं।

12- शाम के समय घर में दीया जरूर जलाएं और आरती करें, ऐसा करने से घर की अशांति और नकारात्मकता दूर होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी