Vastu Tips of Bedroom: चैन की नींद पाने के लिए बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय

Vastu Tips of Bedroom वास्तुशास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है जो हमारे बेडरूम के चैन में बाधा पहुंचाता है। आइए जानते हैं वास्तुशास्त्र के कुछ ऐसी बातें जो हमारे बेडरूम का चैन और सुकून को वापस लाने में आपकी मदद करती हैं....

By Jeetesh KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 06:42 PM (IST)
Vastu Tips of Bedroom: चैन की नींद पाने के लिए बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय
चैन की नींद पाने के लिए बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय

Vastu Tips of Bedroom: बेडरूम या शयनकक्ष हमारे घर का वो कमरा होता है, जहां हम चैन और सुकून ढूढ़ते हैं। दिन भर के तनाव और स्ट्रेस के बाद हम चैन की नींद पाने के लिए बेड रूम का ही आसरा होता है। लेकिन कई बार बेडरूम में भी हमें वो चैन और सुकून नहीं मिल पाता जिसकी हमें तलाश होती है। कई बार इसका कारण कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जो हमारे चैन और सुकून में बाधा पहुंचाता है। वास्तुशास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है जो हमारे बेडरूम के चैन में बाधा पहुंचाता है। आइए जानते हैं वास्तुशास्त्र के कुछ ऐसी बातें जो हमारे बेडरूम का चैन और सुकून को वापस लाने में आपकी मदद करती हैं....

1-बेडरूम में अगर संभव हो तो बिस्तर को हमेशा दक्षिण पश्चिम में रखें और बिस्तर आरामदायक होना चाहिए।

2- बेडरूम में बिस्तर पर एक ही चादर बिछाएं। डबल बेड होने पर भी दो चादरें बिछानें से बचें।

3- सोते समय बेडरूम की छत साफ दिखाई देनी चाहिए, कोशिश करिए की बेडरूम की छत पर बहुत ज्यादा डिजाइन आदि न बनवाएं।

4- जूते-चप्पल आदि को बेडरूम में जगह न दें, इनसे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जो कि आपका मानसिक तनाव और परेशानी बढ़ाता है।

5- बेडरूम में फटे-पुराने कपड़े और चादर-बिस्तर का ढ़ेर कभी मत लगने दीजिए। ये सब आर्थिक तंगी का कारण बनता है।

6- प्लासिटिक के सामान जितना हो सके बेडरूम से बाहर रखें। टूटे हुए सामान और बेकार मशीनों को बेडरूम में जमा न करें। इनके कारण केतु का प्रभाव पड़ता है जो कि चैन और सुकून में परेशानी पैदा करता है।

7- टी वी या टेलीविजन सेट को अपने कमरे से बाहर ही लिविंग रूम में रखें। अगर मजबूरी हो तो रात में सोते समय टीवी कवर से इसे जरूर ढ़क कर रखें।

8- बेडरूम में मकड़ी का जाला और गंदगी जमा न होने दें। ये सब मानसिक तनाव पैदा करते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी