Shukra Uday 2021: शुक्र उदय होने के साथ शुरु होंगी शादियां, जानें अप्रैल, मई, जून और जुलाई के विवाह मुहूर्त

Shukra Uday 2021 शुक्र ग्रह का उदय हो गया है। अब विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी हट गई है। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको बता रहे हैं कि अप्रैल 2021 से लेकर जुलाई 2021 के बीच विवाह के कितने मुहूर्त हैं।

By Kartikey TiwariEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:28 AM (IST)
Shukra Uday 2021: शुक्र उदय होने के साथ शुरु होंगी शादियां, जानें अप्रैल, मई, जून और जुलाई के विवाह मुहूर्त
Shukra Uday 2021: शुक्र उदय होने के साथ शुरु होंगी शादियां, जानें अप्रैल, मई, जून और जुलाई के विवाह मुहूर्त

Shukra Uday 2021: शुक्र ग्रह का उदय 18 अप्रैल दिन रविवार को रात 11 बजकर 08 मिनट पर हो गया है। शुक्र का उदय मेष राशि में हुआ है। शुक्र का अस्त 16 फरवरी 2021 को मकर राशि में हुआ था। शुक्र के उदय होने के साथ ही अब विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी हट गई है। जो लोग विवाह का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अप्रैल, मई, जून और जुलाई में ​कुल 37 विवाह मुहूर्त मिलेंगे। 15 जुलाई के बाद से फिर विवाह कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी क्योंकि देवशयनी एकादशी के बाद से सभी देव शयन योग में चले जाएंगे। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको बता रहे हैं कि अप्रैल 2021 से लेकर जुलाई 2021 के बीच विवाह के कितने मुहूर्त हैं। आप इनमें से किसी मुहूर्त का चयन करके विवाह कार्यक्रम संपन्न करा सकते हैं।

अप्रैल 2021 में विवाह मुहूर्त

इस वर्ष अप्रैल माह में विवाह के लिए कुल आठ शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य ये मुहूर्त हैं। अप्रैल में विवाह का मुहूर्त 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 को है।

मई 2021 में विवाह मुहूर्त

अप्रैल के बाद मई माह में सबसे अधिक विवाह मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। इस माह में विवाह के लिए 16 शुभ दिन हैं। मई में आप 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 तरीख को शुभ विवाह कर सकते हैं।

जून 2021 में विवाह मुहूर्त

जून 2021 में अप्रैल की तरह ​ही कुल 08 विवाह मुहूर्त हैं। आप जून माह की 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 तारीख को शुभ विवाह कर सकते हैं।

जुलाई 2021 में विवाह मुहूर्त

जुलाई माह में विवाह के लिए सबसे कम मुहूर्त मिल रहे हैं। इस माह में विवाह के लिए केवल पांच तारीखें ही शुभ हैं। जुलाई में आप 1, 2, 7, 13 और 15 तारीख को शुभ विवाह करा सकते हैं।

इस प्रकार से कहा जाए तो शादी के सीजन में विवाह के लिए 37 तारीखें हैं। हालांकि कोरोना का बढ़ता हुआ प्रभाव विवाह समारोहों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में सभी को सबसे पहले अपनी सेहत की चिंता करते हुए सुरक्षित तरीके से विवाह कार्यक्रम आयोजित कराने पर विचार करना चाहिए।

विवाह मुहूर्त की तारीखों के दिन शुभ मुहूर्त के चयन के लिए आप किसी ज्योतिषाचार्य या पंडित से सुझाव ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी