Shadi Shubh Muhurat In April: अप्रैल माह में इस दिन से शुरू होंगी शादियां, जानें तारीखें

Shadi Ke Shubh Muhurat 2021 जल्द ही शादियों की शहनाईयां बजनी शुरू होने वाली हैं। अप्रैल माह से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार 19 जनवरी को गुरु और शुक्र अस्त हो गए थे। अब शुक्र 18 अप्रैल से उदय हो रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:53 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:22 AM (IST)
Shadi Shubh Muhurat In April: अप्रैल माह में इस दिन से शुरू होंगी शादियां, जानें तारीखें
Shadi Shubh Muhurat In April: अप्रैल माह में इस दिन से शुरू होंगी शादियां, जानें तारीखें

Shadi Ke Shubh Muhurat 2021: जल्द ही शादियों की शहनाईयां बजनी शुरू होने वाली हैं। अप्रैल माह से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार, 19 जनवरी को गुरु और शुक्र अस्त हो गए थे। अब शुक्र 18 अप्रैल से उदय हो रहे हैं जिसके चलते 22 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। वहीं, गुरु का भी उदय 18 अप्रैल को ही हो रहा है। ऐसा माना जाता है कि अगर गुरु और शुक्र के अस्त हैं तो इस दौरान शादियां नहीं की जाती हैं। लेकिन अब 18 अप्रैल से एक बार फिर से गुरु और शुक्र उदय होने जा रहे हैं तो अप्रैल के तीसरे हफ्ते से एक बार फिर से शादी की शहनाईयां बजनी शुरू हो जाएंगी। आइए जानते हैं अप्रैल में कब से कब तक चलेंगी शादियां।

जानें अप्रैल में कब से कब तक चलेंगी शादियां:

अप्रैल माह में 22 तारीख से शादियां शुरू हो जाएंगी। यह 15 जुलाई तक चलेंगी। 15 जुलाई के बाद विष्णु जी शयन में चले जाएंगे। इसके बाद देवउठनी एकादशी से एक बार फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी। ज्योतिषों के अनुसार, 22 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच में 37 शादियों के मुहूर्त हैं।

अप्रैल से दिसंबर तक के शादी के शुभ मुहूर्त:

अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मई- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30

जून- 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24

जुलाई- 1, 2, 7, 13, 15

नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30

दिसंबर- 1, 2, 6, 7, 11, 13

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ' 

chat bot
आपका साथी