Sawan 2nd Somvar Wishes: सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसे दें अपने मित्रों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश

Sawan 2nd Somvar Wishes आज सावन का दूसरा सोमवार है सभी शिव भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन हैं। ऐसे में आप अपने मित्रों और प्रियजनों को शिव महिमा के संदेश भेजकर हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

By Jeetesh KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:35 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:35 PM (IST)
Sawan 2nd Somvar Wishes: सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसे दें अपने मित्रों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश
सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसे दें अपने मित्रों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश

Sawan 2nd Somvar Wishes: सावन के महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है। शिव भक्तों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस महीने में प्रत्येक दिन भगवान शिव से संबंधित कोई न कोई व्रत, त्योहार या पूजा का विधान है। लेकिन इनमें से सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन के सोमवार के दिन तो शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। भक्त तरह-तरह से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। आज सावन का दूसरा सोमवार है, सभी भगवान शिव की आराधना में लीन हैं। ऐसे में आप अपने मित्रों और प्रियजनों को शिव महिमा के संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। इन शुभकामना संदेशों को भेजने से जहां एक और भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा वहीं दूसरी और आपके अपनों का प्यार....

सावन के दूसरे सोमवार के लिए शुभकामना संदेश

है हाथ में डमरू है

और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो है भोले नाथ

सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी लाए खुशी की बहार,

मुबारक हो आपको 'सावन का दूसरा सोमवार'।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया।

सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।

भक्ति में है शक्ति बंधु

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का ये मास है

सावन के दूसरे सोमवार की बधाई।

मन बेकार की चिंता छोड़ तू शिव

का नाम लेकर, शिव ऊँ: नम: शिवाय किए जा

शिव ही लगाएंगे बेड़ा पार, तू अपना काम किये जा।

सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

 

chat bot
आपका साथी