Khar Mas period over: आज से शुरू हुए शुभ कार्य, गूंजेगी शहनार्इ

पंडित दीपक पांडे के अनुसार मकर संक्रांति 2019 के साथ ही पिछले साल के दिसंबर माह से प्रारंभ हुआ खरमास समाप्त हो गया अब शुभ आैर मांगलिक कार्यों का आरंभ हो जायेगा।

By Molly SethEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:13 AM (IST)
Khar Mas period over: आज से शुरू हुए शुभ कार्य, गूंजेगी शहनार्इ
Khar Mas period over: आज से शुरू हुए शुभ कार्य, गूंजेगी शहनार्इ

सूर्य ने किया मकर में प्रवेश

दिसंबर 2018 की 16 तारीख को सूर्य ने धनु राशि में प्रवेश किया था। जब एेसा होता है तो खरमास प्रारंभ हो जाता है आैर शुभ व मांगलिक कार्य रुक जाते हैं। अब 14 जनवरी, 2019 की रात्रि 8:34 पर सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है आैर मकर संक्रांति के साथ ही ये अवधि समाप्त हो गर्इ है। यानि 15 जनवरी से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं आैर इसके बाद दान पुण्य कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इसके साथ ही पौष शुक्ल पक्ष नवमी का स्वाति नक्षत्र से संयोग होने से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है।

खरमास का अर्थ

सूर्य, धनु राशि में प्रवेश कर लेने के बाद जितने दिनों तक वहां रहते हैं वह अवधि खरमास कहलाती है। ज्योतिष के अनुसार किसी भी राशि में सूर्य का भ्रमण एक महीने के लिए होता है। इसके साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि खरमास अवधि में गुरु और शुक्र नक्षत्र अस्त रहते हैं। वहीं हिंदु धर्म शास्त्र में शादी-विवाह और अन्य शुभ कार्यों के लिए बृहस्पति और शुक्र ग्रह का उदय होना अनिवार्य है। इसी के चलते खरमास में शुभ कार्य नहीं होते हैं।

17 जनवरी से शुरू हो जायेंगे शुभ काम ये हैं कुछ खास मुहूर्त

अब आने वाली 17 जनवरी से विवाह के लग्न सहित शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। जनवरी और फरवरी महीने में कर्इ शुभ मुहूर्त हैं। 18 जनवरी को भी शादी का मुहूर्त है। इसके अलावा जनवरी में 22 से लेकर 1 फरवरी तक लगातार विवाह मुहूर्त है। इसके बाद 7 फरवरी से माघ पूर्णिमा तक विवाह के अच्छे मुहूर्त हैं। इसके अतिरिक्त जनवरी माह में 17 तारीख से भवन निर्माण आैर गृह प्रवेश के अच्छे मुहूर्त हैं। जैसे भवन निर्माण की शुरूआत के लिए 18, 19, 21, 25 जनवरी की तारीखें उत्तम हैं आैर गृहप्रवेश के लिए 18, 19, 21, 30 जनवरी की तारीखें अच्छी हैं।

chat bot
आपका साथी