Jitiya Vrat 2020 Wishes: आज जीवित्पुत्रिका व्रत पर अपनी मां या बेटे को भेजें ये शुभकामना संदेश

Jitiya Vrat 2020 Wishes आज जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया है। आज के दिन आप अपनी मां या बेटे को भेजें ये शुभकामना संदेश।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 08:10 AM (IST)
Jitiya Vrat 2020 Wishes: आज जीवित्पुत्रिका व्रत पर अपनी मां या बेटे को भेजें ये शुभकामना संदेश
Jitiya Vrat 2020 Wishes: आज जीवित्पुत्रिका व्रत पर अपनी मां या बेटे को भेजें ये शुभकामना संदेश

Jitiya Vrat 2020 Wishes: दस सितम्बर को जीवित्पुत्रिका व्रत है। अपने पुत्र की लम्बी आयु के लिए माताएं सदियों से ये व्रत रखती आ रही हैं। जागरण आध्यात्म के इस लेख में हम आपको दे रहे हैं कुछ जीवित्पुत्रिका व्रत संदेश, जो कि आप अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए भेज सकते हैं। आप इस खबर को भी सीधे शेयर करते हुए जीवित्पुत्रिका व्रत विशेज़ भेज सकते हैं।

1. हो लम्बी आयु

बढ़ाए परिवार का मान

मां रख रही है व्रत

तुम करो कुल का गुणगाण

Happy Jitiya 2020

इस जीवित्पुत्रिका व्रत कोट्स के जरिए आप अपने मन की बात पुत्र तक पहुंचा सकते हैं। साथ ही परिवार, रिश्ते में जितने भी बच्चे हैं, उन तक भी ये संदेश पहुंचाया जा सकता है।

2. अश्वत्थामा की गलती को

कृष्ण ने था सुधारा

एक अभागी मां को

मिला था सहारा

जीवित्पुत्रिका व्रत 2020 की शुभकामनाएं।

3. जीवित्पुत्रिका व्रत है

गवाह ममत्व का

मां को नमन जो

प्रतिरूप है ईश्वर का

नमन,

बारम्बार नमन

हैप्पी जीवित्पुत्रिका व्रत 2020।

ये पंक्तियां मां को नमन भी करती हैं और जीवित्पुत्रिका व्रत की कहानी भी बतलाती हैं, कि कब से शुरू हुआ ये व्रत और क्या इतिहास रहा होगा इसके पीछे। ये तो हम सब जानते हैं कि जीवित्पुत्रिका व्रत में मां पुत्र की लम्बी आयु की कामना करती हैं। निर्जल उपवास रख अपनी संतान की दीर्घायु की कामना करती हैं। ऐसे में कुछ ऐसे मैसेज भी आपतक पहुंचा रहे हैं जो एक मां अपने घर से दूर पुत्र को देना चाहेंगी।

4. चिराग हो तुम घर का

राग हो तुम मन का

रहो सलामत

युगों युगों तक

फैलाओ यश कीर्ति

धरती से फलक तक

Happy Jitiya 2020

ऐसा ही एक और संदेश मां अपने बच्चों को भेज सकती हैं-

5. तुम सलामत रहो

ये हैं मां की अरदास

तुम्हें भी करनी होगी

पूरी मां की आस

बढ़ते जाना आगे

प्रगति पथ पर

शर्मिंदा न करना

किसी भी कीमत पर

देश के आना काम

यही है मां का पैगाम। 

Happy Jivitputrika 2020

6. आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं। 

आप स्वस्थ और सुखी रहें।

जीवन में सभी संकटों से आपकी रक्षा हो। 

Happy Jivitputrika Vrat 2020 

chat bot
आपका साथी