Guru Ravidas Jayanti Wishes: गुरु रविदास जयंती पर इस तरह दें लोगों को शुभकामनाएं

Guru Ravidas Jayanti Wishes आज संत रविदास जयंती है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह जयंती हर वर्ष के माघ माह की पूर्णिमा तिथि को आती है। अगर आप अपने परिजनों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आइए पढ़ते हैं शुभकामना संदेश।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:25 PM (IST)
Guru Ravidas Jayanti Wishes: गुरु रविदास जयंती पर इस तरह दें लोगों को शुभकामनाएं
Guru Ravidas Jayanti Wishes: गुरु रविदास की जयंती पर इस तरह दें लोगों को शुभकामनाएं

Guru Ravidas Jayanti Wishes: आज संत रविदास जयंती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह जयंती हर वर्ष के माघ माह की पूर्णिमा तिथि को आती है। इस दिन संत रविदास जी का जन्म हुआ था। इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वेह बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था। संत रविदास ने चालीस पदों की रचना की थी जिसे सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल किया गया था। इनके जन्मदिन के अवसर पर कई लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने परिजनों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आइए पढ़ते हैं शुभकामना संदेश।

1. मन चंगा तो कठौती में गंगा

संत परंपरा के महान योगी और

परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी

को कोटि कोटि नमन

हैप्पी गुरु रविदास जयंती

2. किसी का भला नहीं कर सकते

तो किसी का बुरा भी मत करना,

फूल जो नहीं बन सकते तुम

तो कांटा बनकर भी मत रहना.

हैप्पी गुरु रविदास जयंती 2021

3. करम बंधन में बन्ध रहियो,

फल की ना तज्जियो आस,

कर्म मानुष का धर्म है,

संत भाखै रविदास।

4. जाति-जाति में जाति हैं

जो केतन के पात,

रैदास मनुष ना जुड़ सके

जब तक जाति न जात

गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाई

5. गुरु जी मैं तेरी पतंग

हवा में उड़ जाऊंगी,

अपने हाथों से न छोड़ना डोर

वरना मैं कट जाऊंगी

संत रविदास जयंती की बधाईयां

6. यह दिन है खुशियों भरा

आप और आपके परिवार को,

संत रविदास जयंती की

बहुत-बहुत बधाईयां 

7. मोह-माया में फंसा जीव भटकता रहता है...

इस माया को बनाने वाला ही मुक्ती दाता है।...

आप सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।

8. हर दिन एक नई शुरुआत है,

सूर्योदय और सूर्य अस्त है।

जीवन चलता रहता है।

हमारे आसपास के लोग भी गायब हो जाते हैं।

मौत से कोई नहीं बच सकता।

गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।

chat bot
आपका साथी