Sawan 2021: आज सावन के पहले सोमवार पर ऐसे करें शिव-पार्वती का पूजन

Sawan 2021 श्रद्धाभाव से जो भी सावन के सोमवार भगवान शिव का व्रत रखता है उसे शिव जी की असीम कृपा की प्राप्ति होती है। इस साल सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है। आइए जानते हैं इसका व्रत और पूजन विधि....

By Jeetesh KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:25 AM (IST)
Sawan 2021: आज सावन के पहले सोमवार पर ऐसे करें शिव-पार्वती का पूजन
कल, सावन के पहले सोमवार पर ऐसे करें शिव-पार्वती का पूजन

Sawan 2021: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार साल का प्रत्येक महीना, तिथि और वार किसी न किसी देवता की पूजा- आराधना को समर्पित होता है। इसी तरह हिंदी पंचांग का पांचवां महीने सावन में विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना की जाती है। इनमें से सावन के सोमवार भगवान शिव के व्रत और पूजन के लिए विशेष हैं। सभी शिव भक्त साल भर सावन के सोमवार का इंतजार करते हैं। मान्यता है कि श्रद्धाभाव से जो भी सावन के सोमवार भगवान शिव का व्रत रखता है उसे शिव जी की असीम कृपा की प्राप्ति होती है। इस साल सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है। आइए जानते हैं इसका व्रत और पूजन विधि....

सौभाग्य योग में करे पूजन

साल का पहला सावन का सोमवार कल 26 जुलाई को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ पूजन और व्रत रखने का विधान है। कल शिव-पार्वती का पूजन करने के लिए सौभाग्य योग सबसे उत्तम है। काल गणना के अनुसार सौभाग्य योग दिन में 12:43 से शुरू होकर रात्रि 10:39 तक रहेगा। इसके बाद शोभन योग लग जाएगा। मान्यता है जो भी गृहस्थ इस काल में शिव परिवार का पूजन करते हैं उनके परिवार के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। कुवांरी कन्याये इस दिन से सोलह सोमवार का व्रत रख कर मनचाहा वर प्राप्त कर सकती हैं।

व्रत और पूजन की विधि

भगवान शिव का एक रूप योगी और वैरागी का है इसलिए मान्यता है कि गृहस्थों को सावन में माता पार्वती के साथ पूरे शिव परिवार का पूजन करना चाहिए। इस दिन सुबह उठ कर भगवान शिव का स्मरण करते हुए स्नान आदि से निवृत्त होना चाहिए। सबसे पहले भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करना चाहिए। इसके बाद भगवान शिव के प्रिय बेल पत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प अर्पित करें। माता पार्वती को श्रृगांर का सामान चढ़ाया जाता है। इसके बाद धूप, दीप से भगवान की स्तुति करें और दिन भर के फलाहार व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इस दिन सोमवार व्रत कथा और शिव आरती का पाठ करना शिव कृपा पाने का सबसे सरल उपाय है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी