Maa Durga Bhajan: मां की पूजा करते समय जरूर गाएं 'तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये' भजन

Maa Durga Bhajan आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। इस दौरान मां की भक्ति में हर कोई झूम रहा है। मां की आरती और भजनों से पूरा वातावरण सराबोर होता है। माता रानी का हर भक्त इस दौरान उनकी आरती और भजनों को सुनता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:16 AM (IST)
Maa Durga Bhajan: मां की पूजा करते समय जरूर गाएं 'तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये' भजन
Maa Durga Bhajan: मां की पूजा करते समय जरूर गाएं 'तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये' भजन

Maa Durga Bhajan: आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। इस दौरान मां की भक्ति में हर कोई झूम रहा है। मां की आरती और भजनों से पूरा वातावरण सराबोर होता है। माता रानी का हर भक्त इस दौरान उनकी आरती और भजनों को सुनता है। इससे भक्त खुद को मां के करीब महसूस करते हैं। अब ये तो हम सभी जानते हैं मां आरती के बिना पूजा अधूरी लगती है। ठीक इसी तरह भजनों के बिना भी माहौल धार्मिक नहीं लगता है। आरती और भजन से पूजा में सोने पर सुहागा हो जाता है। कई ऐसे भजन हैं जो आप पूजा के दौरान गा सकते हैं या फिर घर में यूं हीं चला सकते हैं। इससे घर का माहौल पवित्र रहता है। आज हम आपके लिए माता रानी के ऐसे ही एक भजन की जानकारी लाए हैं जो मां की भक्ति को और भी पवित्र बना देगा। यह भजन है तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये।

इस भजन को आप सभी बहुत अच्छे से जानते हैं। आपने यह सुना भी होगा। तो आइए पढ़ते हैं तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये भजन।

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,

मेहरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,

सारा जग है इक बंजारा,

सब की मंजिल तेरा द्वारा।

ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,

ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,

पर मैं रह ना पाया,

शेरा वालिये॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

सूने मन में जल गयी बाती,

तेरे पथ में मिल गए साथी।

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,

बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,

एक बराबर तेरे सारे पुजारी।

तुने सब को दर्शन देके,

तुने सब को दर्शन देके,

अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

प्रेम से बोलो, जय माता दी॥

सारे बोलो, जय माता दी॥

आते बोलो, जय माता दी॥

जाते बोलो, जय माता दी॥

कष्ट निवारे, जय माता दी॥

पार निकले, जय माता दी॥

देवी माँ भोली, जय माता दी॥

भर दे झोली, जय माता दी॥

वादे के दर्शन, जय माता दी॥

जय माता दी, जय माता दी॥ 

chat bot
आपका साथी