Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए सोने के साथ युवक को पकड़ा

कस्टम जांच में युवक पकड़ा गया। युवक ने इन बिस्किट को अपने जूतों की एडी के पास तैताम के नीचे छिपाकर रखा था। पकड़े गए युवक का नाम श्रवण कुमार है। वह राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। युवक शारहजहां में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 09:58 AM (IST)
Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए सोने के साथ युवक को पकड़ा
जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए सोने के साथ युवक को पकड़ा

जयपुर, जागरण संवाददाता। जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर शनिवार को शारजहां से आए एक युवक के पास से 1491 ग्राम सोने के दो बिस्किट बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब 71 लाख है। यह युवक ऐसे जूते पहनकर आया,जिनमें सोना रखा हुआ था। कस्टम जांच में युवक पकड़ा गया। युवक ने इन बिस्किट को अपने जूतों की एडी के पास तैताम के नीचे छिपाकर रखा था। पकड़े गए युवक का नाम श्रवण कुमार है। वह राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। युवक शारहजहां में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है। वह करीब एक साल पहले शारजहां गया था और अब अपने घर लौट रहा था।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अनुसार फ्लाइट से उतरने पर युवक की चेकिंग की गई तो उससे मेटल से संबंधित सामान निकालकर बाहर रखने के लिए कहा गया। युवक ने अपना पर्श, बेल्ट और जेब में रखा अन्य सामान निकाल कर रखा दिया। इसके बाद उसके पूरे शरीर की हैंड मेटल से जांच की गई, तब भी वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद युवक को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से निकाला गया तो बीप बजने लगी। इस पर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। शक होने पर युवक को दोबारा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से निकाला गया। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई और उसके जूत उतरवाए गए।

जूतों की जांच हैंड मेटर डिटेक्टर से की गई तो पता चला उसके पास सोना है। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि एक व्यक्ति ने मेरा टिकट खर्च और 10 हजार नकद दिए थे,कहा था कि जयपुर एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति मिलेगा वह अपने आन तुम्हे पहचान लेगा। उस व्यक्ति को पहले ही श्रवण की फोटो वाट्सएप पर भेज दी थी। 20 लाख से अधिक का सोना लाने के कारण कस्टम विभाग ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी