Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी, बारिश के बाद तापमान में कमी

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन में तापमान में और कमी आएगी। उधर मौसम साफ होने के साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में भी सुधार हुआ है। अलवर अजमेर कोटा पाली जैसे शहरों में एक्यूआई 100 से नीचे आ गया।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 01:04 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 01:04 PM (IST)
Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी,  बारिश के बाद तापमान में कमी
राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी, बारिश के बाद तापमान में कमी

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में सर्दी बढ़ने लगी है। पिछले दिनों राज्य के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर और झूंझुनूं जिलों के तापमान में कमी आई है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में 2 दिन बाद सोमवार को धूप निकली है।

मौसम विभाग के अनुसार चूरू में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । पिलानी में 7.5, हनुमानगढ़ में 7.2, नागौर में 10.5, श्रीगंगानगर में 10.3, सीकर में 10.8, बीकानेर में 11.6, अलवर में 12.4, भीलवाड़ा में 15.2, कोटा में 15.6 डिग्र सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन में तापमान में और कमी आएगी। उधर मौसम साफ होने के साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में भी सुधार हुआ है। अलवर, अजमेर, कोटा, पाली जैसे शहरों में एक्यूआई 100 से नीचे आ गया, जबकि एक सप्ताह पहले तक इन शहरो में एक्यूआई 200 से 300 के बीच में था ।

प्रदूषण नियंत्रण मंडल से मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर में शामिल भिवाड़ी एक एक्यूआई 285,अलवर में 114, जयपुर में 196, जोधुपर में 149, कोटा में 94,पाली में 74, उदयपुर में 187, अजमेर में 85 दर्ज किया गया है। 

chat bot
आपका साथी