Rajasthan Panchayat Chunav: राजस्थान पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 61.5 फीसद मतदान

Rajasthan Panchayat Election राजस्थान के झुंझुनूं नागौर हनुमानगढ़ जैसलमेर बूंदी बांसवाड़ा बाड़मेर भीलवाड़ा बीकानेर चित्तौड़गढ़ चूरू डूंगरपुर जैसलमेर जालौर झालावाड़ पाली राजसमंद प्रतापगढ़ टोंक सीकर और उदयपुर जिलों में मतदान हुआ हुआ। 8403 मतदान केंद्रों पर 59 लाख 86 हजार 378 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:59 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:58 PM (IST)
Rajasthan Panchayat Chunav: राजस्थान पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 61.5 फीसद मतदान
राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान 61.5 फीसद रहा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। प्रदेश के झुंझुनूं, नागौर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, पाली, राजसमंद, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर और उदयपुर जिलों में मतदान हुआ। इन जिलों में 50 पंचायत समितियों के 1137 सदस्यों व उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए 3472 लोग चुनाव मैदान में उतरे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण के मतदान में 8403 मतदान केंद्रों पर 59 लाख 86 हजार 378 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 30 लाख 89 हजार 493 पुरुष व 28 लाख 96 हजार 868 महिलाओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान एक दिसंबर और चौथे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा। इसके बाद जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान के चुनाव होंगे।

इससे पहले राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 60 फीसदी मतदान हुआ था। सोमवार सुबह 7.30 से 5.30 बजे तक मतदान हुआ। पहले चरण में 10131 मतदान केंद्रों पर 72,38,066 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 37,47,347 पुरुष, 34, 90, 696 महिला और 23 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी। 21 जिलों के 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान ईवीएम से हुआ।

इस दौरान नागौर जिले के जायल विधानसभा क्षेत्र में दिक्कत के बाद तीन ईवीएम बदली गईं। सर्दी बढ़ने के कारण सुबह ज्यादातर मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर नहीं आई। जिसके कारण मतदान धीमा रहा। सभी जगह मतदान केंद्रों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया। 50 हजार से ज्यादा कार्मिकों ने चुनाव संपन्न करवाए गए। 

chat bot
आपका साथी