दो बदमाश एटीएम से 38 लाख लेकर फरार, एटीएम में आग लगने से नगदी राख

पुलिस के अनुसार बैंक की तरफ साेमवार दोपहर में 42 लाख की नकदी डाली गई थी । उसके उपभोक्ताओं ने 1 लाख निकाल लिए थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोग एटीएम को काटते और फिर नकदी लेकर फरार होते नजर आ रहे हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:45 PM (IST)
दो बदमाश एटीएम से 38 लाख लेकर फरार, एटीएम में आग लगने से नगदी राख
एटीएम मशीन में पूरे 41 लाख बचे थे । इनमें से 3 लाख जलकर खाक हो गए ।

 जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान में जयपुर जिले के शाहपुरा इलाके में सोमवार देर रात करीब 2 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने आए बदमाशों ने गैस कटर से काटने की कोशिश की तो उसमें आग लग गई। इस दौरान एटीएम में रखी 3 लाख की नकदी जलकर खाक हो गई।

वहीं पीछे बचे 38 लाख रूपए लूट कर बदमाश फरार हो गए । इनमें 200,500 और 2000 के नोट थे । पुलिस के अनुसार बैंक की तरफ साेमवार दोपहर में 42 लाख की नकदी डाली गई थी । उसके उपभोक्ताओं ने 1 लाख निकाल लिए थे । ऐेसे में एटीएम मशीन में पूरे 41 लाख बचे थे । इनमें से 3 लाख जलकर खाक हो गए और शेष 38 लाख लाख लेकर बदमाश फरार हो गए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार कस्वां ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो लोग एटीएम को काटते और फिर नकदी लेकर फरार होते नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी