Rajasthan: धन दोगुना करने का झांसा देकर जेवरात चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

Rajasthan जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि धन व जेवरात दोगुना करने का झांसा देकर रुपये व जेवरात चोरी के दो शातिर आरोपित खेमनाथ पुत्र पारसनाथ तथा कालुनाथ पुत्र अनोपनाथ को पुलिस थाना करवड़ को पुलिस थाना खेड़ापा ने गिरफ्तार किया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 09:26 PM (IST)
Rajasthan: धन दोगुना करने का झांसा देकर जेवरात चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार
धन दोगुना करने का झांसा देकर जेवरात चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। धन व जेवरात दोगुना करने का झांसा देकर रुपये व जेवरात चोरी के दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में भिक्षावृत्ति भी करते थे। साथ ही, धन दोगुना करने के तरीके बता कर लोगों के जेवरात चोरी कर लेते थे। इस संबंध में जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपित शातिर बदमाश है तथा धन व जेवरात दोगुने करने का झांसा देकर रुपये व सोने के जेवरात चुराने के आदी है। इन्होंने गत 23 जुलाई को भैसेर कोटवाली व 31 अगस्त को नेवरा रोड़ पुलिस थाना मथानिया में रुपये व सोने के जेवरात चुराना स्वीकार किया है। जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि धन व जेवरात दोगुना करने का झांसा देकर रुपये व जेवरात चोरी के दो शातिर आरोपित खेमनाथ पुत्र पारसनाथ जाति जोगी उम्र 26 साल निवासी दईजर पुलिस थाना करवड़ तथा कालुनाथ पुत्र अनोपनाथ जाति जोगी उम्र 26 साल निवासी केलावा खुर्द पुलिस थाना करवड़ को पुलिस थाना खेड़ापा ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पाचाराम पुत्र बीजाराम की ओर से एक रिपोर्ट दी गयी थी, जिसमे उसने कहा कि दो जोगी भिक्षा मांगने के लिये मेरे हरढाणी में इजारे पर ली हुई मेरी ट्यूबवेल पर आए और भिक्षा लेने के बाद वहीं मेरे कमरे के पास बैठ गए। मेरी पत्नी पशुओं को चारा डालने के लिए गई तो पीछे से जोगी मेरी पत्नी के सोने के जेवरात चुरा कर ले गए। दोनों जोगी भोली-भाली जनता को धन दुगुना करने का झांसा देकर रुपये व सोने के जेवरात चुरा कर ले जाते हैं। मामले में अनुसंधान के लिए पुलिस थाना खेड़ापा की टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना खेड़ापा की टीम द्वारा रविवार को प्रकरण हाजा में सोने के जेवरात चुराने के आरोपित खेमनाथ पुत्र पारसनाथ जाति जोगी उम्र 26 साल निवासी दईजर पुलिस थाना करवड़ तथा कालुनाथ पुत्र अनोपनाथ जाति जोगी उम्र 26 साल निवासी केलावा खुर्द पुलिस थाना करवड़ को पुलिस थाना खेड़ापा को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इनसे और भी खुलासे होने की जानकारी है।

chat bot
आपका साथी