Rajasthan: उदयपुर से नाथद्वारा और कुंभलगढ़ की हेलीकाप्टर से सैर कर सकेंगे पर्यटक

आगामी 21 अगस्त से हाईलाइन सर्विसेज अपने चार सीटर हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटकों को नाथद्वारा और कुंभलगढ़ की सैर कराएगी।राजसमंद जिला कलेक्टर ने फिलहाल 21 अगस्त से 20 अक्टूबर तक की अवधि के लिए हेलीकाप्टर संचालित करने वाली कंपनी को हेलीकाप्टर उतारने और उड़ान की अनुमति प्रदान कर दी है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 11:19 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 12:41 PM (IST)
Rajasthan: उदयपुर से नाथद्वारा और कुंभलगढ़ की हेलीकाप्टर से सैर कर सकेंगे पर्यटक
नाथद्वारा, राजसमंद और कुंभलगढ़ में हेलीपैड तैयार, 21 अगस्त से हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति

उदयपुर, संवाद सूत्र। अब उदयपुर आने वाले पर्यटक यहां से नाथद्वारा और कुंभलगढ़ की सैर हेलीकाप्टर के जरिए कर सकेंगे। इसके लिए उदयपुर की हाईलाइन सर्विसेज तीन हेलीपैड तैयार कर चुकी है। अब आगामी 21 अगस्त से हाईलाइन सर्विसेज अपने चार सीटर हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटकों को नाथद्वारा और कुंभलगढ़ की सैर कराएगी। राजसमंद जिला कलेक्टर ने फिलहाल 21 अगस्त से 20 अक्टूबर तक की अवधि के लिए हेलीकाप्टर संचालित करने वाली कंपनी को हेलीकाप्टर उतारने और उड़ान की अनुमति प्रदान कर दी है।

राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पाेसवाल ने बताया कि पिछले साल से नाथद्वारा तथा कुंभलगढ़ में हेलीकाप्टर सेवा के जरिए पर्यटन विस्तार के लिए काम चल रहा था लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह तय समय से देरी से शुरू हो पाया। अब आगामी 21 अगस्त से उदयपुर की हाईलाइन सर्विसेज चार सीटर हेलीकाप्टर से पर्यटकों को सैर कराएगी। जिसका संचालन उदयपुर से होगा। वहीं नाथद्वारा, राजसमंद तथा कुंभलगढ़ में तीन नए हेलीपैड बनकर तैयार हैं। जहां शुरूआत में दो महीने के लिए हेलीकाप्टर के टेक आफ और उड़ान की अनुमति गत नौ अगस्त को प्रदान कर दी गई।

बताया गया कि सफल ट्रायल के बाद इस सेवा को स्थायी कर दिया जाएगा। तीनों जगह बुकिंग को लेकर किराया तय करना बाकी है लेकिन यह अधिकतम चार हजार रुपए होगा। इधर, स्काईलाइन सर्विसेज के प्रतिनिधि का कहना है कि हेलीकाप्टर पर उनकी कंपनी के अलावा राजस्थान पर्यटन निगम का लोगो भी लगा होगा। एक हेलीकाप्टर दिन में दस से बारह चक्कर लगाएगा, जिससे चालीस से पचास पर्यटक हेलीकाप्टर के जरिए नाथद्वारा तथा कुंभलगढ़ की सैर कर पाएंगे। बताया गया कि उदयपुर से नाथद्वारा जाने में हेलीकाप्टर को बीस मिनट तथा कुंभलगढ़ पहुंचने में 28 मिनट लगेंगे।  

chat bot
आपका साथी