Rajasthan: रणथंभौर में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

Rajasthan बाघिन टी-69 ने दो शावकों का जन्म दिया है। बाघिन पिछले कई दिनों से खंडार रेंज में स्थित आम चौकी-कटी वन क्षेत्र में रह रही थी। वन विभाग के कैमरा ट्रैप में शुक्रवार को आई फोटो के आधार पर दो शावकों केे जन्म देने की पुष्टि हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:53 PM (IST)
Rajasthan: रणथंभौर में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म
रणथंभौर में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-69 ने दो शावकों का जन्म दिया है। बाघिन पिछले कई दिनों से खंडार रेंज में स्थित आम चौकी-कटी वन क्षेत्र में रह रही थी। वन विभाग के कैमरा ट्रैप में शुक्रवार को आई फोटो के आधार पर दो शावकों केे जन्म देने की पुष्टि हुई है। वनकर्मियों के अनुसार, तीन-चार माह से बाघिन टी-69 के हावभाव और शारिरिक बदलाव को देखकर यह लग रहा था कि वह शावकों को जन्म देगी। शुक्रवार को इसकी पुष्टि हो गई। कैमरा ट्रैप में दो शावक बाघिन के साथ आम चौकी पर नजर आए हैं। बाघिन के विचरण क्षेत्र में लगाए गए कैमरों के ट्रैप में शावकों के फोटो मिले हैं। बाघिन टी-69 ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले यह दो बार शावकों को जन्म दे चुकी है। बाघिन टी-69 की उम्र करीब 10 साल है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 में हुई फेज 4 कैमरा ट्रैप एक्सरसाइज में रणथंभौर में 20 नर बाघ और 28 मादा बाघिन के फोटो मिले थे। 

chat bot
आपका साथी