शशि थरूर ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिर उठाए सवाल, कहा-मॉब लिंचिंग से शर्मशार हो रहा देश

Shashi Tharoor. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जयपुर में एक बार फिर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 12:23 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 01:03 PM (IST)
शशि थरूर ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिर उठाए सवाल, कहा-मॉब लिंचिंग से शर्मशार हो रहा देश
शशि थरूर ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिर उठाए सवाल, कहा-मॉब लिंचिंग से शर्मशार हो रहा देश

जागरण संवाददाता, जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को जयपुर में एक बार फिर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यहां आयोजित इंडिया इन क्राइसिस कार्यक्रम में कहा कि स्ट्राइक में कोई आतंकी नहीं मारा गया। सिर्फ पड़ोसी देश के पहाड़ पर कुछ पेड़ गिराकर भारतीय विमान वापस आ गए थे। गौरतलब है कि थरूर इससे पहले भी स्ट्राइक पर सवाल उठा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर के हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि घाटी में इंटरनेट और टेलीफोन सेवा बंद करने, नेताओं को नजरबंद करने से वहां की जनता काफी आहत हुई है। यह कदम ठीक नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा की तरह देश और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती है। केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के नाम पर लोगों से वोट लिए गए, लेकिन 90 फीसद सिलेंडर दोवारा नहीं भरवाए गए।

गाय के लिए लोगों की हत्या पर लोग पूछते हैं सवाल

शशि थरूर ने कहा कि गाय के नाम पर हो रही उन्मादी हिंसा (मॉब लिंचिंग) से दुनिया में देश शर्मशार हो रहा है। विदेश में लोग पूछते हैं कि गाय के नाम पर लोगों से मारपीट और हत्या क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि आपके देश में गाय के नाम पर लोगों की हत्याएं क्यों हो रही हैं। सरकार कुछ करती क्यों नहीं है। ऐसी घटनाओं के कारण दुनिया में देश का माहौल इस कदर खराब हो रहा है कि निवेशक यहां आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर लोगों की हत्याएं होना बंद होना चाहिए ।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी