उदयपुर में 11 साल की बच्‍ची के मां बनने का सनसनीखेज मामला, पीड़िता के पिता ने दर्ज करवाया केस

राजस्‍थान के उदयपुर में खेरवाड़ा इलाके में एक 11 साल की लड़की ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया है। पुलिस ने बालिका का बयान दर्ज कर लिया है। पता चला है कि जन्मी बालिका का पिता नजदीकी रिश्तेदार है और परिजन उससे अपनी बेटी की शादी कराना चाहते हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:02 PM (IST)
उदयपुर में 11 साल की बच्‍ची के मां बनने का सनसनीखेज मामला, पीड़िता के पिता ने दर्ज करवाया केस
ग्यारह साल की बालिका के मां बनने का सनसनीखेज मामला

उदयपुर, जागरण संवाददाता। जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में ग्यारह साल की बालिका के मां बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसने गत 4 दिसम्बर को डूंगरपुर के जिला अस्पताल में एक बालिका को जन्म दिया है। इसका पता जैसे ही खेरवाड़ा थाना पुलिस को लगा तो वह डूंगरपुर पहुंची तथा बालिका का बयान दर्ज किया। इधर, पता चला है कि जन्मी बालिका का पिता नजदीकी रिश्तेदार है और परिजन उससे अपनी बेटी की शादी कराना चाहते हैं। हालांकि बुधवार को पीड़िता के पिता ने खेरवाड़ा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। जिसकी जांच ऋषभदेव के पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा क्षेत्र की ग्यारह साल की बालिका को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसके परिजन उसे डूंगरपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने चार दिसम्बर को एक बेटी को जन्म दिया। इसका पता अस्पताल प्रबंधन ने डूंगरपुर पुलिस को दिया था। खेरवाड़ा थाना पुलिस को मंगलवार देर रात इसका पता चला तो पुलिस टीम डूंगरपुर अस्पताल पहुंची। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मां बनी बालिका का बयान दर्ज किया। पुलिस ने दर्ज बयानों को लेकर अभी खुलासा नहीं किया है, हालांकि इतना खुलासा कर दिया है कि जन्मी बेटी का पिता पीड़िता का नजदीकी रिश्तेदार है। इसको लेकर पीड़िता के परिजन जानते थे और उसी से पीड़िता की शादी कराने को लेकर तय हो जाने को लेकर चुप्पी साधे हुए थे।

पुलिस के अपनी ओर से मामला दर्ज किए जाने के बाद पीड़िता के पिता की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने कागदर- कानूवाड़ा गांव के पिंटू पुत्र रमेश अहारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया कि पिंटू गुजरात में मजदूरी करता था। रिश्तेदार होने के कारण उसका पीड़िता के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसने पीड़िता को बहलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। बालिका के गर्भवती होने का पता उसके परिजनों को था लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और मामले को छुपाए रखा। जिसको लेकर आरोपी और पीड़िता के परिजनों के बीच आपसी समझौता बताया जा रहा है, जिसमें गांव के लोगों का कहना है कि भविष्य में आरोपी की शादी पीड़िता से किए जाने की बात तय हुई थी। हालांकि पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जिसकी जांच ऋषभदेव के पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह कर रहे हैं। उनक कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद असल बात सामने आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी