वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 : तीर्थयात्रियों की दूसरी रेलगाड़ी 22 होगी रवाना, 965 यात्री जाएंगे रामेश्वरम

राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दूसरी तीर्थयात्रा के लिए विशेष ट्रेन 22 नवम्बर को बीकानेर से रवाना होगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:15 AM (IST)
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 : तीर्थयात्रियों की दूसरी रेलगाड़ी 22 होगी रवाना, 965 यात्री जाएंगे रामेश्वरम
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 : तीर्थयात्रियों की दूसरी रेलगाड़ी 22 होगी रवाना, 965 यात्री जाएंगे रामेश्वरम

उदयपुर, जेएनएन। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दूसरी तीर्थयात्रा के लिए विशेष ट्रेन 22 नवम्बर को बीकानेर से रवाना होगी। इस ट्रेन में बीकानेर, जोधपुर तथा पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशनों से चयनित 965 तीर्थयात्री सवार हो सकेंगे। बीकानेर से रामेश्वरम के लिए प्रस्तावित विशेष रेलगाड़ी 22 नवंबर की सुबह 9 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

देवस्थान विभाग के आयुक्त ओ.पी. जैन ने बताया कि बीकानेर स्टेशन से बीकानेर जिले के 46, चुरू के 17, हनुमानगढ़ के 22, श्रीगंगानगर के 31 तीर्थयात्री सवार होंगे। चयनित इन यात्रियों को सुबह 5 बजे बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचना होगा। यह गाड़ी बीकानेर से रवाना होकर इसी दिन को दोपहर 3 बजे भगत कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन पर पहुॅचेगी। जहां से जोधपुर जिले के 114, पाली के 33, बाड़मेर के 24, जैसलमेर के 2, अजमेर जिले के 89, भीलवाड़ा के 90, नागौर के 42 वरिष्ठ तीर्थयात्री सवार होंगे।

इन यात्रियों को सुबह नौ बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। जहां से उसी दिन शाम 8 बजे यह यात्री गाड़ी पिंडवाड़ा (सिरोही रोड़) रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां से उदयपुर जिले के 125, राजसमंद के

27, चित्तोडग़ढ़ के 104, प्रतापगढ़ के 38, डूंगरपुर के 44, बांसवाड़ा के 67, सिरोही के 36 एवं जालौर जिले के 14 यात्री सवार होंगे। इन यात्रियों को दोपहर तीन बजे तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी।

आयुक्त जैन ने बताया कि इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिगत, दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। यात्रियों से ई-मित्र द्वारा भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी, प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, मूल आधार कार्ड , भामाशाह कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटो मंगाए गए हैं। साथ ही उन्हें सलाह दी गई है कि वह अपने साथ दैनिक उपयोग की सामग्री यथा औषधि, नकदी, कपड़े, कम्बल, चद्दर या टॉवेल आदि अपने साथ लेकर आएं। 

chat bot
आपका साथी