कांग्रेस नेता डूडी की सुरक्षा बढ़ाई, हरियाणा पुलिस ने हत्या की साजिश रचते दो को पकड़ा था

Congress leader Doody राजस्थान के कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:03 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 12:03 PM (IST)
कांग्रेस नेता डूडी की सुरक्षा बढ़ाई, हरियाणा पुलिस ने हत्या की साजिश रचते दो को पकड़ा था
कांग्रेस नेता डूडी की सुरक्षा बढ़ाई, हरियाणा पुलिस ने हत्या की साजिश रचते दो को पकड़ा था

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसओजीको सौंपी गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने बताया कि रामेश्वर डूडी की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।

सीएम के निर्देशानुसार धमकी देने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है। पिछले दिनों 2 सितंबर को हरियाणा की सिरसा पुलिस ने दो पेशेवर शूटरों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश रचना कबूल किया था। पुलिस ने दोनों शूटरों से दो लोडेड पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए थे। इस खुलासे के बाद राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं ने चिंता जताई थी। खुद डूडी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था।

डूडी ने कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। इस मामले को लेकर चार दिन पूर्व डूडी समर्थकों ने सर्व समाज की बैठ कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। डूडी समर्थकों ने मांग पूरी नहीं होने पर 16 सितंबर को बीकानेर के सभी उपखंड मुख्यालयों पर एक दिन का सांकेतिक धरने की भी घोषणा की थी। 

chat bot
आपका साथी