राजस्थान : कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, मुख्यमंत्री ने की जल्द रिकवरी की कामना

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनसे पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। सीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि वह मंत्री रघु शर्मा के कोरोना संक्रमण से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:20 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:20 AM (IST)
राजस्थान : कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, मुख्यमंत्री ने की जल्द रिकवरी की कामना
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव

जयपुर, एएनआइ। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) का कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test) पॉजिटिव आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। सीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि वह मंत्री रघु शर्मा के कोरोना संक्रमण से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

Rajasthan Health Minister Raghu Sharma tests positive for #COVID19, CM Ashok Gehlot tweets. pic.twitter.com/LlUX9FcsEq— ANI (@ANI) November 23, 2020

गौरतलब है कि राजस्थान में अभी तक करीब ढाई लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। रविवार को यहां 3,260 नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो लाख 43 हजार 936 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,163 तक पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य में फिलहाल 23,190 एक्टिव मामले हैं।

chat bot
आपका साथी