राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 5 नए न्यायाधीश, जजों की कुल संख्या हुई सत्ताईस

राजस्थान हाईकोर्ट को पांच नए जज मिल गए है। राष्ट्रपति की तरफ से पांच नए जज बनाने का आदेश जारी किया गया है। इनमें से तीन वकील कोटे से और दो न्यायिक सेवा कोटे से है। इन जजों के शपथ ग्रहण करने के बाद हाईकोर्ट में 27 जज हो जाएंगे।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 03:50 PM (IST)
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 5 नए न्यायाधीश, जजों की कुल संख्या हुई सत्ताईस
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 5 नए न्यायाधीश

जोधपुर, जागरण संवाददाता । राजस्थान उच्च न्यायालय में को पांच नए न्यायाधिपति मिलने से अब इनकी संख्या बढ़कर 27 हो गई है । राष्ट्रपति ने पांच नए न्यायाधीश बनाने का आदेश जारी किया है । साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने पांच और नए न्यायाधीश सरकार को भेजे है । इससे राजस्थान हाईकोर्ट को पांच नए जज मिल गए है । राष्ट्रपति की तरफ से पांच नए जज बनाने का आदेश जारी किया गया है । इनमें से तीन वकील कोटे से और दो न्यायिक सेवा कोटे से है । इनमें से एक फरजंद अली जोधपुर से है। इन जजों के शपथ ग्रहण करने के बाद हाईकोर्ट में 27 जज हो जाएंगे । 

ये होंगे पांच नए न्यायाधिपतिः 

 जारी आदेश के अनुसार जोधपुर के फरजंद अली के अलावा वकील कोटे से सुदेश बंसल , अनूप कुमार के अलावा न्यायिक सेवा के अधिकारी विनोद कुमार व मदन गोपाल व्यास का नाम शामिल है । विधि मंत्रालय की तरफ से कुछ दिन पूर्व फरजंद अली के नाम की स्पैलिंग मांग ली गई थी । उससे स्पष्ट हो गया था कि उनके नाम की घोषणा शीघ्र वाली है । फरजंद अली अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत है । पांच नए न्यायाधिपति की सिफारिश गत दिनों की गई । बता दें कि सर्वोच्च कॉलेजियम ने बीते सप्ताह राजस्थान उच्च न्यायालय में पांच नए जज की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र सरकार से की है । इनमें चार वकील व एक न्यायिक सेवा अधिकारी है चार वकील में से दो कुलदीप माथुर व रेखा बोराणा जोधपुर से है ।

फरजंद अली के नाम के लिए करनी पड़ी दो बार अनुशंषा

फरजंद अली  को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के लिए देश के शीर्ष न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के कॉलेजियम (वरिष्ठतम पांच न्यायाधीशों का समूह) को दो बार अनुशंसा करनी पड़ी थी। राजस्थान के संदर्भ में 72 वर्षों के न्यायिक इतिहास में ऐसा पहली बार ही हुआ है।

वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं राजकीय अधिवक्ता के रूप में राजस्थान राज्य की पैरवी कर रहे फरजंद अली आपराधिक विधि के अनुभवी वकीलों में से हैं। 

chat bot
आपका साथी