Rajasthan Coronavirus Updates: एक दिन मे सामने आए 17,48 नए मामले, राज्य में 2 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख पार कर गया है। सोमवार को राज्य में 1748 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 9 नई मौत दर्ज की गई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1926 तक पहुंच गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 01:49 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus Updates: एक दिन मे सामने आए 17,48  नए मामले, राज्य में 2 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
एक दिन मे सामने आए 17,48 नए मामले, राज्य में 2 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा।

जयपुर, जेएनएन। Rajasthan Corona Virus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले 2 लाख पार हो गए हैं, हालांकि प्रदेश में कोरोना दर घट रही है। सोमवार को राज्य में 17,48 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 9 नई मौतों के साथ ही मरनेवालों का आंकड़ा 1,926 तक पहुंच गया है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

जयपुर में सबसे ज्यादा मामले

बात अगर राजधानी जयपुर की करें तो यह सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां पर सोमवार को 315 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही जोधपुर में 234, बीकानेर में 201, अलवर में 120 और श्रीगंगानगर में 117 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह नागौर में 88, अजमेर में 78, कोटा में 69, झुंझुनूं में 67, हनुमानगढ़ में 61, पाली में 55, भरतपुर में 54, जालोर में 41, सीकर में 34, बाड़मेर में 33, भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ में 27-27, उदयपुर में 24, बारां में 19, चूरु में 17, सिरोही और टोंक में 10-10, डूंगरपुर और राजसमंद में 9-9, जैसलमेर में 7, दौसा तथा सवाई माधोपुर में 5-5, झालावाड़ में 4, धौलपुर व बांसवाड़ा में 3-3 और बूंदी तथा करौली में 1-1 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

बता दें कि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का फीसद 90 से ज्यादा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब एक्टिव केसेज 15 हजार 889 है। वहीं प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामलेजयपुर ही है। यहां अब तक 34 हजार 28 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर प्रदेश का सबसे बड़े शहर जोधपुर है। यहां 29 हजार 827 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अलवर में 15 हजार 319, बीकानेर में 14 हजार 202, कोटा में 11 हजार 196, अजमेर में 10 हजार 46, पाली में 7365, उदयपुर में 6903, सीकर में 6287, भरतपुर में 6007, भीलवाड़ा में 6001, नागौर में 5724, जालोर में 3900 संक्रमित मामले दर्ज हो चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी