Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 273 नए मामले, 9373 संक्रमित; 203 की मौत

Rajasthan . प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 273 नए पॉजिटिव केस सामने आएवहीं 4 की मौत हुई है। कुल पॉजिटिव केस 9373 और मृतकों की संख्या 203 पहुंच गई।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:59 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 273 नए मामले, 9373 संक्रमित; 203 की मौत
Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 273 नए मामले, 9373 संक्रमित; 203 की मौत

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 10 राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन में राजस्थान हर इंडेक्स में अव्वल रहा है। केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में कोरोना की रोकथाम के लिए जो काम किए हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार की है । इसमें रिकवर केसेज,एक्टिव केसेज,मृत्युदर अन्य राज्यों की तुलना में कम होने सहित विभिन्न मामलों में राजस्थान नंबर वन है। प्रदेश में मृत्युदर 2.16 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है । प्रदेश में 18 दिन में संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो रही है,जबकि अन्य राज्यों में यह दर 12 दिन है । माइक्रो प्लानिंग के कारण संक्रमण गांवों में फैलने से रूका । डॉ.शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 हजार 250 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं।

उधर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 273 नए पॉजिटिव केस सामने आए,वहीं 4 की मौत हुई है। कुल पॉजिटिव केस 9373 और मृतकों की संख्या 203 पहुंच गई। रिवकर होने वाले केसों की संख्या 6267 है एवं 2803 एक्टिव केस हैं । 5654 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।

सभी 33 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2069 केस जयपुर मे सामने आए हैं। अजमेर में 350,अलवर में 69,बांसवाड़ा में 85,बांरा में 42,बाड़मेर में 102,भरतपुर में 367,भीलवाड़ा में 153,बीकानेर में 108,बूंदी में 2,चित्तोडगढ़ में 179,चूरू में 115,दौसा में 59,धौलपुर में 62,डूंगरपुर में 368,गंगानगर में 6,हनुमानगढ़ में 30,जैसलमेर में 74,जालौर में 162,झालावाड़ में 292,झुंझुनूं में 141,जोधपुर में 1606,करौली में 17,कोटा में 490,नागौर में 456,पाली में 530,प्रतापगढ़ में 14,राजसमंद में 142,सीकर में 224,सिरोही में 176,टोंक में 166,उदयपुर में 566, बीएसएफ के दिल्ली से जोधपुर में आए 50 जवान पॉजिटिव मिले हैं । इसके साथ ही ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले थे,वे सभी स्वस्थ हो गए ।

अब तक 201 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना से अब तक 201 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 98 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

पर्यटन मंत्री के सुरक्षाकर्मी व अन्य स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव बताया

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के सुरक्षाकर्मी और स्टाफ के 6 लोगों को भरतपुर मेडिकल कॉलेज ने कोरोना पॉजिटिव बता दिया,जबकि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन भरतपुर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने गफलत में नेगेटिव रिपोर्ट को पॉजिटिव बता दिया । विश्वेंद्र सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि यह भरतपुर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही है,नेगेटिव को पॉजिटिव बता दिया गया । उन्होंने कहा कि मैने रिपोर्ट का गहनता से अध्ययन किया तो सामने आया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव थी ।

क्वारंटीन में रह रहे लोगों का अब मनाेरंजन नहीं करेंगे शिक्षक

करौली जिला प्रशासन द्वारा 12 शिक्षकों को जिले के क्वारंटीन सेंटर्स में रह रहे लोगों के मनोरंजन व योग कराने को लेकर लगाई गई ड्यूटी पर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने नाराजगी जताई है । डोटासरा ने जिला कलेक्टर को निर्देश देकर शिक्षकों की ड्यूटी निरस्त करवाई है । जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल मीणा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर 12 शिक्षकों को सरकारी क्वारंटीन में रह रहे लोगों का मनोरंजन व योग कराने की जिम्मेदारी दी थी । इस पर शिक्षक संगठनो ने नाराजगी जताई थी । आखिरकार शिक्षामंत्री के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को यह आदेश निरस्त कर दिए गए ।

chat bot
आपका साथी