Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 222 नए मामले, 10084 संक्रमित; 218 की मौत

Rajasthan Coronavirus News Update शुक्रवार को एक दिन में 222 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 5 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में 2507 एक्टिव केस बचे हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:02 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 222 नए मामले, 10084 संक्रमित; 218 की मौत
Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 222 नए मामले, 10084 संक्रमित; 218 की मौत

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । प्रदेश में अब तक 10084 पॉजिटिव केसों के साथ ही 218 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को एक दिन में 222 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 5 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में 2507 एक्टिव केस बचे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोतन ने देर शाम कोरोना महामारी की समीक्षा करते हुए कहा कि हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए लोगों में जागरूकता लानी चाहिए। धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर फैसले होने चाहिए।

चिकित्सक व लैब टेक्निशियल संक्रमित हुए

जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के माइक्रोबायोलाजी लैब में एक चिकित्सक व दो लैब टेक्निशियन पॉजिटिव मिले हैं। इस कारण यहां सैंपल जांचने के काम की रफ्तार कम हुई है । बांरा में महिला पुलिस कांस्टेबल सहित एक ही परिवार के चार लोग मिले पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे परिजनों के संपर्क में आने से ये लोग हुए संक्रमित हुए हैं । प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमण फैला है।

जयपुर में सबसे अधिक 2152,अजमेर में 362,अलवर में 82,बांसवाड़ा में 85,बांरा में 57,बाड़मेर में 105,भरतपुर में 546,भीलवाड़ा में 163,बीकानेर में 109,बूंदी में 4,चित्तौड़गढ़ में 188,चूरू में 142,दौसा में 62,धौलपुर में 65,डूंगरपुर में 373,गंगानगर में 7,हनुमानगढ़ में 30,जैसलमेर में 74,जालौर में 168,झालावाड़ में 326,झुंझुनूं में 149,जोधपुर में 1706,करौली में 20,कोटा में 503,नागौर में 490,पाली में 573,राजसमंद में 160,प्रतापगढ़ में 14,सवाईमाधोपुर में 24,सीकर में 260,सिरोही में 191,टोंक में 169,उदयपुर में 577 पॉजिटिव मिले हैं । दिल्ली से जोधपुर आए बीएसएफ के 50 जवान व ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले थे,ये सभी स्वस्थ हो गए।

भरतपुर में गुरूवार तक 491 पॉजिटिव केस मिले हैं। भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बार पहले लॉकडाउन से भी ज्यादा सख्ती बरती गई है। जिला प्रशासन ने भी माना है कि थोक और खुदरा सब्जी विक्रेता ही सुपर स्प्रेडर बने हैं। क्योंकि अब तक मिले नए रोगियों में करीब 90 फीसदी केस ऐसे हैं जिनका कनेक्शन फल- सब्जी से रहा है। या तो वे खुद वहां सब्जी लेने गए अथवा ठेले या दुकान पर रखकर सब्जी बेचने वालों के संपर्क में आए हैं।

chat bot
आपका साथी