Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी, 24घंटे में 13,565 संक्रमित मिले, 149 की मौत

जयपुर राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार आंशिक रूप से कम होने लगी है। शनिवार को 13565 संक्रमित मिलने के साथ ही 149 पीड़ितों की मौत हुई है । प्रदेश में अब तक 8 लाख 49 हजार 379 संक्रमित मिले हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 6621 है ।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:04 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी, 24घंटे में 13,565 संक्रमित मिले, 149 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार आंशिक रूप से कम होने लगी है।

जागरण संवाददाता, जयपुर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार आंशिक रूप से कम होने लगी है। शनिवार को 13,565 संक्रमित मिलने के साथ ही 149 पीड़ितों की मौत हुई  है । प्रदेश में अब तक 8 लाख 49 हजार 379 संक्रमित मिले हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 6621 है । वर्तमान में 2 लाख 8 हजार 688 एक्टिव केस हैं । पिछले 24 घंटे में 17,481 पीड़ित उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन 14 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे। मृतकों की संख्या प्रतिदिन 150 से अधिक हो रही थी । लेकिन शनिवार को मृतकों व संक्रमितों की संख्या कम हुई है।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 2605 संक्रमित मिलने के साथ ही 41 लोगों की मौत हुई है । उदयपुर में 957,जोधपुर में 875,अलवर में 751,कोटा में 701,अजमेर में 510,भरतपुर में 570,बीकानेर में 447,चित्तोडगढ़ में 430,झुंझुनूं में 575,राजसमंद में 420,सीकर में 485 संक्रमित मिले हैं । शेष 22 जिलों में 300 से कम संक्रमित मिले हैं । सबसे कम 28 संक्रमित जालौर जिले में मिले हैं । चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सात दिन में 1 लाख से अधिक संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं,लेकिन रिकवरी रेट में राजस्थान देश में 31वें नंबर पर है ।

पिछले एक सप्ताह में 1 लाख 28 हजार संक्रमित मिले हैं,वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1 लाख 3 हजार के करीब है । प्रदेश के कुल संक्रमितों के 24 फीसदी मामले केवल जयपुर में है । यहां मृतकों की संख्या भी अन्य जिलों के मुकाबले अधिक है । ऐसे में प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है । 4 से ज्यादा मरीज मिलने पर उस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जाोन बनाकर आवाजाही सख्ती से रोकी जाएगी ।

chat bot
आपका साथी