Rajasthan Coronavirus : राज्य में पीक पर कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 5528 मरीज

पिछले एक सप्ताह में तेजी से संक्रमित बढ़े हैं। वर्तमान में 40690 एक्टिव केस हैं। 1251 लोगों को घर भेजा गया है। उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव के बैठने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:29 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus : राज्य में पीक पर कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 5528 मरीज
उदयपुर, चित्तोड़गढ़ व पाली जिलों में धार्मिक स्थल आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर है। पिछले एक सप्ताह में यहां तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । कोरोना की पहली लहर में पिछले साल अप्रैल माह में 66 फीसदी मरीज ठीक हो रहे थे, लेकिन अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या मात्र 19 प्रतिशत ही है। संक्रमण बढ़ता देख उदयपुर, चित्तोड़गढ़ व पाली जिलों में धार्मिक स्थल आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेगा। प्रदेश में 24 घंटे में 5528 संक्रमित मिलने के साथ ही 28 लोगों की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा 989 जयपुर, 770 जोधपुर, 729 उदयपुर, 616 कोटा, 239 अजमेर, 206 पाली, 201 डूंगरपुर, 187 अलवर, 153 राजसमंद, 140 सिरोही, 101 टोंक, 110 बाड़मेर, 177 भीलवाड़ा, 159 चित्तोड़गढ़, 107 बीकानेर में संक्रमित मिले हैं। सबसे कम 2 जालौर में मिले हैं। शेष 17 जिलों में 20 से लेकर 93 तक संक्रमित मिले हैं।

मृतकों में कोटा, उदयपुर व जोधपुर में 4-4, जयपुर एवं पाली में 3, भरतपुर व नागौर में 2-2, बूंदी, अजमेर, डूंगरपुर, झालावाड़ और टोंक में 1-1 की मौत हुई है। प्रदेश में अबतक 3 लाख 75 हजार 92 संक्रमित मिलने के साथ ही 2979 की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 40,690 है। मंगलवार को  1251 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया है।

उधर उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के बैठने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक व्यक्ति दो दिन से उदयपुर में ठहरा था। वह कोरोना संक्रमित था। संक्रमित होने के बावजूद बिना जांच किए उसे फ्लाइट में बैठने की अनुमति दी गई और वह दिल्ली चला गया।

chat bot
आपका साथी