Reet Exam: नकल और पेपर आउट कराने वालों को सेवा से किया जाएगा बर्खास्तः अशोक गहलोत

Reet Exam मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रोडवेज के अतिरिक्त निजी बसों में भी परीक्षार्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:10 PM (IST)
Reet Exam: नकल और पेपर आउट कराने वालों को सेवा से किया जाएगा बर्खास्तः अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में 26 सितंबर को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में नकल और अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने सख्त निर्णय लिए हैं। पिछले दिनों संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र संचालकों व अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से नकल के कई मामले सामने आए थे। इस वजह से सरकार ने अब रीट परीक्षा में तय किया है कि यदि किसी परीक्षार्थी को नकल कराने में किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत मिली तो उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी निजी शिक्षण संस्थान में नकल कराने या पेपर आउट किए जाने जैसे मामले सामने आए तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ऐसे संस्थान की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रोडवेज के अतिरिक्त निजी बसों में भी परीक्षार्थी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा 25 से 27 सितंबर तक दी जाएगी। 31 हजार पदों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। करीब चार हजार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। पेपर लीक होने से रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने और मोबाइल फोन पर पूरी तरह से रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया है। सरकारी अधिकारी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। सीएम ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने राज्य के विभिन्न जिलों से 11 ट्रेनें चलाने पर सहमति दी है। 

रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल चलाएगा

अजमेर, संवाद सूत्र)। रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2021 में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अनारक्षित परीक्षा स्पेशल बाडमेर-अजमेर-बाडमेर तथा भोपाल-अजमेर-भोपाल के मध्य चलाई जाएगी।

बाडमेर-अजमेर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल

गाडी संख्या 09675 बाडमेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर 21 को बाडमेर से 22ः30 बजे रवाना होकर 26 सितम्बर 21 को 07ः00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09676, अजमेर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर 21 को अजमेर से 20ः15 बजे रवाना होकर दिनांक 27 सितंबर 21 को 04ः40 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। यह गाड़ी मार्ग में बालोतरा, समदडी, पाली मारवाड, मारवाड जंण्, सोजत रोड तथा ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

भोपाल-अजमेर-भोपाल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

गाड़ी संख्या 09824 भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर 21 को भोपाल से 12ः30 बजे रवाना होकर 27 सितंबर 21 को 03ः15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09823 अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 सितंबर 21 को अजमेर से 05ः55 बजे रवाना होकर 21ः30 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जंण्, छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 05 द्वितीय शयनयान, 15 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे

डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

गाड़ी संख्या 02993 व 02994 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 सितंबर 21 को व उदयपुर सिटी से 27 सितंबर 21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

गाड़ी संख्या 09666 व 09665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 27 सितंबर 21 को व खजुराहो से 29 सितंबर 21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

गाड़ी संख्या 09709 व 09710 उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 27 सितंबर 21 को व कामख्या से 30 सितंबर 21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 02923 व 02324 अजमेर- आगराफोर्ट- अजमेर स्पेशल में 24 सितंबर 21 से 30 सितंबर 21 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

chat bot
आपका साथी