Corona Vaccination: अशोक गहलोत की अपील, स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने के लिए आगे आएं

Corona Vaccination राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि मेडिकल स्टाफ वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। गहलोत का मानना है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के बीच व्यावसायिक कारणों से हुई बयानबाजी ने भी टीकाकरण पर प्रतिकूल असर डाला है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:38 PM (IST)
Corona Vaccination: अशोक गहलोत की अपील, स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने के लिए आगे आएं
अशोक गहलोत की अपील, स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने के लिए आगे आएं। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। Corona Vaccination: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मी बहुत कम संख्या में आगे आ रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेडिकल स्टाफ वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। गहलोत का मानना है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के बीच व्यावसायिक कारणों से हुई बयानबाजी ने भी टीकाकरण पर प्रतिकूल असर डाला है। भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। यह गाइडलाइंस अगर पहले ही जारी कर दी जाती तो लोगों का कोरोना वैक्सीन पर भरोसा ज्यादा बढ़ जाता। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं।

उधर, अब तक प्रदेश के 14 जिलों में 622 डोज वैक्सीन की बर्बाद हुई है। इनमें जयपुर में 158, नागौर में 88, उदयपुर में 69, कोटा में 53, भरतपुर में 47, डूंगरपुर में 46, गंगानगर में 44, अलवर में 37 और जोधपुर में 21 डोज खराब हुई है। अन्य जिलों में 59 डोज खराब होने की बात सामने आई है। फिलहाल, चिकित्सा विभाग के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि ये खराब क्यों हुई। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि सभी प्रभारियों को कहा गया कि टीके का अधिकतम उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन है कि 10 प्रतिशत खराब हो सकती है। यहां इतनी भी खराब नहीं हो रही। 

chat bot
आपका साथी