Rajasthan: 38 कृषि उपज मंडियोें को वाई-फाई से जोड़कर ऑनलाइन करेंगेः अशोक गहलोत

Rajasthan CM Ashok Gehlot. मंडियों में विकास कार्य करवाने के लिए 34 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:04 PM (IST)
Rajasthan: 38 कृषि उपज मंडियोें को वाई-फाई से जोड़कर ऑनलाइन करेंगेः अशोक गहलोत
Rajasthan: 38 कृषि उपज मंडियोें को वाई-फाई से जोड़कर ऑनलाइन करेंगेः अशोक गहलोत

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान की 38 कृषि उपज मंडियोें को वाई-फाई से जोड़कर ऑनलाइन किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न मंडियों में विकास कार्य करवाने के लिए 34 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। साथ ही, पांच अनाज मंडियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने की भी स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को ये फैसले किए हैं। इन निर्णयों से किसानों को उनके नजदीकी स्थान पर उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। साथ ही, वे वाई-फाई सिस्टम के जरिए अपनी उपज को देश की विभिन्न मंडियों में ई-नाम योजना के तहत अच्छे से अच्छे दाम पर बेच सकेंगे। कृषि उपज मंडियों में लगभग 34 करोड़ रुपये से वाई-फाई सिस्टम एवं विद्युत लाइन के कार्य तथा नए प्लेटफाॅर्म, मजदूरों के लिए शेड, चारदीवारी, कार्यालय भवन एवं शौचालय आदि के निर्माण कार्य शामिल हैं।

गहलोत ने ई-नाम (ई-राष्ट्रीय कृषि मंडी) योजना के तहत प्रदेश की 38 कृषि उपज मंडियों को ऑनलाइन करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क की व्यवस्था और उच्च तकनीक की विद्युत अर्थिंग के लिए लगभग 22.82 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।

इसी प्रकार श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, जैतसर और रावला मंडी परिसरों में निर्माण कार्याें के लिए भी 6.08 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। इस राशि में से 1.67 करोड़ रुपये अनूपगढ़ मंडी और 2.82 करोड़ रुपये रावला मंडी में नीलामी प्लेटफाॅर्म, फुटपाथ, सड़क, शौचालय, मजदूरों के लिए शेड और अन्य निर्माण कार्याें के लिए खर्च होंगे। साथ ही, जैतसर मंडी परिसर में लगभग 1.57 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर एवं झालरापाटन मंडी परिसरों में नवीन निर्माण कार्यों के साथ-साथ टीनशेड, चारदीवारी, टाॅयलेट, कार्यालय भवन आदि के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्याें के लिए भी क्रमशः 3.56 करोड़ रुपये एवं 1.21 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण मंडी विकास निधि से उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है।

गहलोत ने किसानों को कृषि विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य के तीन जिलों में स्थित पांच मंडी यार्डों अलवर जिले के बहरोड़, किशनगढ़बास और तिजारा, झालावाड़ के मनोहर थाना और पाली के सोजत सिटी में स्वतंत्र मंडियां बनाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में सीएए के खिलाफ पारित होगा प्रस्ताव

chat bot
आपका साथी