Tandav Web Series: 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर राजस्थान में राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन

Tandav Web Series राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने वेब सीरीज के कुछ हिस्से काटने के बजाय इस पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान सहित इसमें मुख्य भूमिका निभाने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:30 PM (IST)
Tandav Web Series: 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर राजस्थान में राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन
तांडव वेब सीरीज को लेकर राजस्थान में प्रदर्शन। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। Tandav Web Series: हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' के विरोध में राजस्थान में गुरुवार कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हुए। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने वेब सीरीज के कुछ हिस्से काटने के बजाय इस पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान सहित इसमें मुख्य भूमिका निभाने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने राजपूत करणी सेना की महिला शाखा सीरीज के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गधों के चेहरे पर वेब सीरीज के अभिनेता, अभिनेत्री और निर्देशक के पोस्टर लगाकर उनको गुलाब जामुन खिलाए। उन्होंने यह संदेश दिया कि अब तो सुधर जाओ। अभी तो मिठाई खिला रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब ऐसा करने वाले बॉवीवुड के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा।

करणी सेना की महिला शाखा की अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने कहा कि आजकल बॉलीवुड में ट्रेंड चल गया कि हिंदू देवी-देवताओं और भारतीय सनातन संस्कृति का पहले तो फिल्म में अपमान करो और फिर सीट काट कर माफी मांग लो, यह सब टीआरपी बढ़ाने के लिए होता है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के जरिए यह संदेश दिया गया कि अपनी गधे जैसी बुद्धि छोड़ो, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बंद कर दो। उल्लेखनीय है कि तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उधर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने एक बयान जारी कर इस पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

गौरतलब है कि बांबे हाई कोर्ट ने वेब सीरीज 'तांडव' की टीम को ट्रांजिट अंतरिम जमानत दे दी है। अब वे तीन सप्ताह के अंदर लखनऊ की अदालत में जमानत अर्जी दे सकते हैं। टीम तांडव के चार सदस्यों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में वेब सीरीज के जरिये धाíमक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लखनऊ पुलिस की टीम बुधवार को मुंबई पहुंच गई। वह इन आरोपितों से पूछताछ कर सकती है।इस बीच, टीम तांडव ने वेब सीरीज के पहले एपिसोड 'तानाशाह' से कम से कम दो विवादित दृश्य हटा दिए हैं। ये दृश्य भगवान महादेव और अनुसूचित जाति के नेता को कथित तौर अपमानित किए जाने से जुड़े हैं।

chat bot
आपका साथी